दुनियाभर में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले इंटरनेट कॉलिंग ऐप Skype में आखिरकार बहुप्रतिक्षित कॉल रिकॉर्डिंग आने जा रहा है. जानकारी मिली है कि माइक्रोसॉफ्ट स्काइप में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर पर काम कर रहा है, जो थर्ड पार्टी ऐप्स के इंटीग्रेशन को भी सपोर्ट करेगा, जिसमें एक्सस्प्लिट, वायरकॉस्ट और वीमिक्स प्रमुख हैं.
स्काइपी के एक ब्लॉग पोस्ट में बताया गया कि विंडोज 10 और मैक के यूजर्स अब अपने डेस्कटॉप स्काइप क्लाइंट को 'कंटेट क्रिएटर' मोड में बदलने पर कॉल को रिकार्ड कर पाएंगे और एडोब प्रीमियर प्रो और एडोब ऑडिशन जैसी ऐप के जरिए इंपोर्ट कर एडिट भी कर पाएंगे.
नए Nokia 6 का 4GB रैम वेरिएंट जल्द भारतीय बाजार में: रिपोर्ट
इसके अलावा यूजर्स को थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर चुनने का मौका मिलेगा और स्काइप उस सॉफ्टवेयर के साथ एकीकरण प्रदान करेगी. नए कॉल रिकार्ड फीचर के साथ ही स्काइप अब यूट्यूब चैनल या ट्विच स्ट्रीम पर किसी कॉल के सीधा प्रसारण की अनुमति देगी और इस दौरान कॉल के लुक या फील के कस्टमाइजेशन की सुविधा भी देगी.
IPL का मजा होगा दोगुना, BSNL ने पेश किया ये प्लान
ब्लॉग पोस्ट में कहा गया, 'यूजर्स कॉल के लुक और फील को कस्टमाइज कर सकते हैं, ताकि वे किसी लाइव शो में सभी तरह के दर्शकों के लिए उसे स्ट्रीम कर पाएं.' ये जानकारी आईएएनएस के हवाले से मिली है.