scorecardresearch
 

29 जुलाई से बंद हो जाएगा Windows 10 का फ्री अपग्रेड, देने होंगे पैसे

Windows 10 का फ्री अपग्रेड ऑफर 29 जुलाई को खत्म हो जाएगा. कंपनी ने इसका ऐलान करते हुए इससे जुड़े कुछ आंकड़े भी पेश किए हैं.

Advertisement
X
Windows 10
Windows 10

Advertisement

अगर आपने अभी तक Windows 10 अपग्रेड नहीं किया है तो वक्त आ गया है इसे जल्द ही अपग्रेड कर लें. क्योंकि जल्द ही अब इसके लिए आपको $119 (लगभग 7,926 रुपये) देने होंगे. माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल Windows 10 लॉन्च किया और ऐतिहासिक ऐलान करते हुए इसे सभी को मुफ्त देने का वादा किया था.

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट युसुफ मेहदी ने कंपनी के ब्लॉग पर लिखा है, ' Windows 10 माइक्रोसॉफ्ट का पहले फ्री अपग्रेड था जो लोगों को पहले से तेज अपग्रेड करने में मदद कर रहा है. फ्री अपग्रेड ऑफर 29 जुलाई को खत्म हो जाएगा. इसके बाद यूजर्स को नए डिवाइस में Windows 10 मिलेंगे और इसके Home वर्जन के लिए 119 डॉलर देने होंगे.'

उन्होंने ब्लॉग में Windows 10 की सफलता के बारे में भी लिखा है. कंपनी का दावा है कि यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया भर के 300 मिलियन डिवाइस में यूज किया जा रहा है. इनमें कंप्यूटर के साथ स्मार्टफोन भी शामिल हैं.

Advertisement

युसुफ मेहदी ने ब्लॉग पर माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट्स से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े भी शेयर किए हैं.

  • माइक्रोसॉफ्ट की पर्सनल एसिस्टेंट कोर्टाना ने अभी तक विंडोज 10 में 6 बिलियन सवालों के जवाब दिए हैं.
  •  Windows 10 पर पहले से ज्यादा गेम खेले जा रहे हैं. इसके लॉन्च के बाद से 9 बिलियन घंटे से ज्यादा गेम खेले गए हैं.
  •  मार्च में माइक्रोसॉफ्ट के नए ब्राउजर ऐज पर 63 बिलियन मिनट बिताए गए हैं जो पिछले क्वार्टर से 50 फीसदी ज्यादा है.

Advertisement
Advertisement