scorecardresearch
 

8 अप्रैल के बाद विंडोज XP वाले कंप्यूटर पर मत काम करना!

अगर आपके कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज XP है तो सावधान हो जाइए. 8 अप्रैल के बाद इस सिस्टम को माइक्रोसॉफ्ट सपोर्ट करना बंद कर देगा. यानी कंपनी की तरफ से इसमें किसी भी तरह का सहयोग नहीं मिलेगा. इसका मतलब हुआ कि अगर आपके विंडोज XP में कोई वायरस आ गया तो आपको कोई सहायता नहीं मिलेगी.

Advertisement
X
Windows XP
Windows XP

अगर आपके कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज XP है तो सावधान हो जाइए. 8 अप्रैल के बाद इस सिस्टम को माइक्रोसॉफ्ट सपोर्ट करना बंद कर देगा. यानी कंपनी की तरफ से इसमें किसी भी तरह का सहयोग नहीं मिलेगा. इसका मतलब हुआ कि अगर आपके विंडोज XP में कोई वायरस आ गया तो आपको कोई सहायता नहीं मिलेगी.

Advertisement

इसके अलावा कंपनी किसी तरह का पैच नहीं देगी और न ही किसी तरह के हैकिंग को मॉनिटर करेगी. एक आर्थिक समाचार के छपी खबर के मुताबिक इससे एक तरह से इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने वाले असहाय हो जाएंगे.

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के एमडी केतन बाजवा ने बताया कि अब सिर्फ 30 दिन रह गए हैं और इसके बाद हम इसे सपोर्ट करना बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने XP को 12 साल तक सपोर्ट किया जबकि औसतन कोई भी टेक्नोलॉजी पांच साल से ज्यादा नहीं चलती. उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल के बाद इसके लिए किसी भी तरह का अपडेट या सॉफ्टवेयर उपलब्ध नहीं होगा.

इस समय बडी-बड़ी कंपनियों में 40 लाख से भी ज्यादा पीसी काम कर रहे हैं जो विंडोज XP पर आधारित हैं. अब इनमें से ज्यादातर उपभोक्ता विंडोज 7 या 8 में जा रहे हैं. बैंकों और सरकारी कंपनियों में यह अभी काम कर रहा है लेकिन आने वाले समय में वहां बहुत परेशानी आएगी.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट के पास इस समय तीन तरह के ऑपेरटिंग सिस्टम हैं और कंपनी के लिए तीनों को सपोर्ट करना मुश्किल होता जा रहा है.

एक एक्सपर्ट ने आगाह किया है कि 8 अप्रैल के बाद जैसे ही माइक्रोसॉफ्ट इस सिस्टम से अपने को अलग कर लेगा, हैकर इसमें घुस जाएंगे और 29 प्रतिशत तक कंप्यूटर हैक हो जाएंगे. यानी यह सिस्टम जोखिम भरा हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement