माइक्रोसॉफ्ट ने अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस Build में इंटरनेट ब्राउजर Edge में एक बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है. कंपनी Windows 10 के लिए एनिवर्सरी अपडेट जारी करेगी जिसके बाद Edge इंटरनेट ब्राउजर में ऐड ब्लॉकिंग फीचर जुड़ जाएगा.
ऐड ब्लॉकर के साथ एक्सटेंशन सपोर्ट का फीचर
कंपनी के मुताबिक यूजर्स ऐड ब्लॉकर की मांग कर रहे थे जिसे ध्यान में रखकर इंटरनेट ब्राउजर में ऐड ब्लॉकिंग फीचर दिया गया है. इसके अलावा यूजर्स एक्सटेंशन सपोर्ट की मांग भी करते आए हैं. नए अपडेट के बाद मॉडर्न एक्सटेंशन्स और प्लग इन का सपोर्ट भी दिया जाएगा.
आम Windows 10 यूजर्स को ये अपडेट जून या जुलाई में मिलने की उम्मीद है. कंपनी ने इन्साइडर्स के लिए Windows 10 Preview Build में एक्सटेंशन फीचर दिया है.
गौरतलब है कि हाल ही में ओपेरा इंटरनेट ब्राउजर के नए अपडेट में भी इन्बिल्ट ऐड ब्लॉकर दिया गया है. कंपनी का दावा था कि वो पहला इंटरनेट ब्राउजर है जिसमें ऐड ब्लॉकर दिया गया है. लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट ने भी इसी राह चल पड़ा है.
क्या है ऐड ब्लॉकर
ऐड ब्लॉकर एक टूल है जिसके जरिए वेबसाइट पर दिए जाने वाले ऐड आपको नहीं दिखते. आपको बता दें कि वेबसाइट पर कई तरह के विज्ञापन होते हैं जिनमें पॉप अप ऐड, फ्लैश ऐड और बैनर शामिल हैं. कई बार यूजर्स इन विज्ञापनों की वजह से काम की चीजें नहीं देख पाते और मैलवेयर का शिकार हो जाते हैं.