scorecardresearch
 

Microsoft लाएगा 1500 रुपये में स्मार्टफोन

अगर आप सस्ते स्मार्टफोन की चाहत रखते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर. माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही बेहद सस्ते स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है. इस फोन की कीमत करीब 25 डॉलर (1500 रुपये) से शुरू होगी. इसके लिए कंपनी ने हार्डवेयर बनाने वालों से संपर्क किया है. इसके अलावा कंपनी की क्वालकॉम से भी बातचीत चल रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आप सस्ते स्मार्टफोन की चाहत रखते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर. माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही बेहद सस्ते स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है. इस फोन की कीमत करीब 25 डॉलर (1500 रुपये) से शुरू होगी. इसके लिए कंपनी ने हार्डवेयर बनाने वालों से संपर्क किया है. इसके अलावा कंपनी की क्वालकॉम से भी बातचीत चल रही है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट नए सीईओ सत्या नडेला के नेतृत्व में कंपनी सस्ते स्मार्टफोन लाने में जुट गई है. उसका कहना है कि वह ऐसी व्यवस्था करेगी जिससे कि लेनोवो जैसे उसके पार्टनर ऐसा फोन आसानी से बना सकें. दरअसल इस तरह के सस्ते स्मार्टफोन बनाकर माइक्रोसॉफ्ट विडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बाजार तैयार करना चाहती है. सस्ते स्मार्टफोन का फायदा यह होगा कि अविकसित देशों में लोग इंटरनेट इस्तेमाल करने लगेंगे. यह बाजार तब तेजी से बढ़ेगा.

माइक्रोसॉफ्ट के वाइस प्रेसिडेंट जो बेलफोर ने कहा, 'हम उभरते हुए बाजारों की चिंता करते हैं. माइक्रोसॉफ्ट और क्वालकॉम सस्ते स्मार्टफोन के डिजाइन तैयार कर रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज 8.1 सॉफ्टवेयर को सुधार रहा है ताकि सस्ते फोन बनाए जा सकें.'

गौरतलब है कि नोकिया ने एक सस्ता फोन उतार दिया है जिसकी कीमत 29 यूरो है. उस फोन में इंटरनेट की भी सुविधा है. उसके अलावा उसने तीन और सस्ते फोन पेश कर दिए हैं.

Advertisement

नडेला के सामने अब चुनौती है कि वह माइक्रोसॉफ्ट को मोबाइल बाजार में स्थापित करें. यह उनकी कंपनी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की रणनीति का हिस्सा है.

Advertisement
Advertisement