माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प जल्द ही एक नया सरफेस टैबलेट कंप्यूटर लांच करने जा रहा है, साथ ही इसका एक छोटे स्क्रीन वाला वर्जन भी लांच किया जाएगा.छोटे स्क्रीन वाले वर्जन को Google's Nexus 7 और Apple's iPad Mini को सीधी टक्कर देने के लिए किया जा रहा है.
इसकी घोषणा न्यूयॉक में आज होने वाले एक आयोजन के दौरान की जा सकती है.
इस नए सरफेस टैब्लेट को पतला और हल्का बनाने में जल्द ही ईजाद किए गए एक प्रोसेसिंग चिप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस चिप की खासियत है कि एक तरफ जहां इसमें बिजली की खपत कम होती है, वहीं इसके लिए फैन की जरूरत भी नहीं होती.
इस चिप को हजवेल के नाम से जाना जाता है और इसे एप्पल, सैमसंग और डेल के लैपटॉप में पहले से ही प्रयोग में लाया जा रहा है. एप्पल का 12 इंच वाला MacBookAir में हजवेल का प्रयोग शुरू होने के बाद इसका बैटरी बैकअप 7 घंटे से बढ़कर 12 घंटे हो गया है.
माइक्रोसॉफ्ट 17 अक्टूबर को 8 विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट भी लांच करने वाला है. अगले महीने लांच होने वाले विंडोज 8.1 की खासियत होगी कि इसे छोटे आकार के टच स्क्रीन के लिए भी प्रयोग किया जा सकेगा.विंडोज 8 को केवल 10 से 12 इंच के स्क्रीन के लिए प्रयोग में लाया जाता है.