scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट 30 सितंबर को लॉन्च करेगी विंडोज 9

माइक्रोसॉफ्ट इस 30 सितंबर को अपने विंडोज का अगला संस्करण विंडोज 9 पेश करेगी. इसके लिए कंपनी एक खास प्रेस इवेंट आयोजित करने जा रही है. उस दिन यूजर इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल कर सकेंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

माइक्रोसॉफ्ट इस 30 सितंबर को अपने विंडोज का अगला संस्करण विंडोज 9 पेश करेगी. इसके लिए कंपनी एक खास प्रेस इवेंट आयोजित करने जा रही है. उस दिन यूजर इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल कर सकेंगे.

Advertisement

कई वेबसाइटों पर इस आशय की खबर आ रही है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसका नाम क्या वाकई विंडोज 9 होगा. वैसै कंपनी ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को विंडोज थ्रेशोल्ड का कोड नाम दिया है. ऐसा समझा जाता है कि इस सिस्टम के नाम में अंकों का इस्तेमाल नहीं होगा.

समझा जाता है कि यह नया विंडोज पहले से कहीं सरल और कई नई सुविधाओं के साथ पेश किया जाएगा. इसमें एक स्मार्ट मेन्यू, डेस्कटॉप पर दिखने वाले ऐप्लीकेशंस के लिए अलग से एक विंडो और वर्चुअल डेस्कटॉप के लिए सपोर्ट होगा. इसमें कुल 15 फीचर हो सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट इस तरह के नए फीचर 30 सितंबर को दिखाना चाहती है. इसके बाद ही इसे बाजार में उतारा जाएगा.

ऐसा समझा जा रहा है कि विंडोज 9 में पहले वाले विंडोज की तुलना में क्रांतिकारी बदलाव नहीं होंगे. बताया जा रहा है कि start मेन्यू ऑपरेटिंग सिस्टम में वापस आ रहा है.

Advertisement
Advertisement