scorecardresearch
 

अब मुफ्त मिलेगा माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस

माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस लोगों को अब मुफ्त मिलेगा. कंपनी ने घोषणा की है कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 10 इंच आकार से छोटे उपकरणों के लिए मुफ्त में मिलेगा.

Advertisement
X
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस लोगों को अब मुफ्त मिलेगा. कंपनी ने घोषणा की है कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 10 इंच आकार से छोटे उपकरणों के लिए मुफ्त में मिलेगा. इसका मतलब हुआ कि तमाम तरह के मोबाइल फोन, टेबलेट और छोटे स्रक्रीन वाले कंप्यूटरों के लिए यह मुफ्त होगा.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसीडेंट कर्क कोनिसबॉउर ने कहा कि 10 इंच से बड़े आकार के टेबलेट प्रोफेशन टेबलेट नहीं होते. माइक्रोसॉफ्ट 10.1 इंच या उससे कम आकार के उपकरण को असली मोबाइल उपकरण मानता है. उसके लिए ही कंपनी ऑफिस मुफ्त देगी. उसके ऊपर के उपकरणो के लिए पैसे देने होंगे.

माइक्रोसॉफ्ट के इस ऑफिस से यूजर नए डाक्यूमेंट बना सकता है, एडिट कर सकता है और उन्हें देख भी सकता है. इसके साथ वह और भी कई तरह के काम कर सकता है.

Advertisement
Advertisement