scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट का नया प्लान, अब सभी कंप्यूटर में खुद से आएगा Windows10

माइक्रोसॉफ्ट का नया ओएस Windows10 धीरे-धीरे लोगों के पुराने ओएस को रिप्लेस करता जा रहा है. पिछले दिनों कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर शिकायत की थी कि उन्हें नए ओएस का अपडेट जबरदस्ती दिया जा रहा है. यानी उनके ना चाहने के बाद भी उन्हें Windows10 में अपग्रेड करना पड़ा.

Advertisement
X
सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि माइक्रोसॉफ्ट के नए ओएस में बहुत सी खामियां हैं
सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि माइक्रोसॉफ्ट के नए ओएस में बहुत सी खामियां हैं

माइक्रोसॉफ्ट का नया ओएस Windows10 धीरे-धीरे लोगों के पुराने ओएस को रिप्लेस करता जा रहा है. पिछले दिनों कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर शिकायत की थी कि उन्हें नए ओएस का अपडेट जबरदस्ती दिया जा रहा है. यानी उनके ना चाहने के बाद भी उन्हें Windows10 में अपग्रेड करना पड़ा. 

कंपनी का दावा है कि 110 मिलियन डिवाइस में Windows10 अपग्रेड किया जा चुका है और अब कंपनी इसे ज्यादा से ज्यादा डिवाइस में अपग्रेड करने के लिए कुछ ऐसे तरीके अपनाने जा रही है जो काफी लोगों को नापसंद होगा. दरअसल, प्राइवेसी ना होने की वजह से कई लोग इस ओएस को यूज करना नहीं चाहते.

यह भी पढ़ें: एंड्रॉयड के लिए माइक्रोसॉफ्ट का Arrow लॉन्चर

अगले साल की शुरुआत से माइक्रोसॉफ्ट पुराने ओएस को यूज कर रहे यूजर्स के डिवाइस में 'Recommended update' के जरिए नया ओएस जबरदस्ती अपग्रेड करेगा. ऐसे में आपके ना चाहने के बावजूद आपका कंप्यूटर Windows10 में खुद से अपग्रेड हो जाएगा.

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के हेड ने टेक वेबसाइट द वर्ज से बातचीत में बताया कि यूजर्स को Windows10 अपग्रेड करने का ऑप्श दिया जाएगा.

हालांकि यह ऑप्शन आम यूजर्स को आसानी से समझ नहीं आएगा क्योंकि इसके लिए अपडेट सेटिंग में जा कर कुछ बदलाव करने होंगे. मतलब यह है कि अगर आपको विंडोज की ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपके कंप्यूटर में Windows10 खुद से अपग्रेड हो जाएगा.

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने इस नए ओएस को तमाम कंप्यूटर में अपग्रेड करना चाहता है क्योंकि कंपनी को इससे ज्यादा कमाई हो रही है. विशेषज्ञों की मानें तो इस ओएस में कुछ ऐसी खामियां हैं जिनकी वजह से यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा है.
 

Advertisement
Advertisement