scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया 32GB रैम के साथ Surface Studio कंप्यूटर, क्या Apple iMac को मिलेगी टक्कर

माइक्रोसॉफ्ट ने एक ऐसा कंप्टूर पेश किया है जिसके हार्डवेयर और फीचर्स सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. हालांकि यह कंप्यूटर आम यूज के लिए नहीं ही है, क्योंकि इसकी कीमत भी कम नहीं है. जान लीजिए इसमें क्या है खास.

Advertisement
X
Microsoft Surface Studio
Microsoft Surface Studio

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट ने न्यू यॉर्क में आयोजित इवेंट में एक खास सर्फेस कंप्यूटर पेश किया है. यानी अब बाजार में iMac के टक्कर कंप्यूटर जल्द ही दस्तक देने वाला है. इसका नाम सर्फेस स्टूडियो है और इसकी शुरुआती कीमत 2,999 डॉलर यानी 2 लाख रुपये है.

कंपनी के मुताबिक इसके स्टॉक लिमिटेड होंगे. इसके अलावा इसके दो वैरिएंट और भी हैं जिनकी कीमत क्रमशः 3,499 डॉलर (2 लाख 34 हजार) और 4,199 डॉलर ( 2 लाख 80 हजार) रुपये है. माइक्रोसॉफ्ट के डिवाइस हेड पैनोस पैने ने कहा है, ' हमें उम्मीद है की Surface आपके सीखने और बनाने का तरीका बदल देगा.'

आपको बता दें कि यह ऑल इन वन कंप्यूटर है और कंपनी का दावा है कि इसमें दुनिया का सबसे पतला एलसीडी मोनिटर लगाया गया है जो सिर्फ 12.5mm का है. इसका डिस्प्ले साइज 28 इंच है और इसमें 13.5 मिलियन पिक्सल दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इसमें 4K टेलीवीजन से भी ज्यादा पिक्स्ल दिए गए हैं.

Advertisement

फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर और डिजाइनर के लिए कंप्यूटर काफी खास है, क्योंकि यह एक्सटेंडेड कलर आउटपुट सपोर्ट करता है. इसमें इंटेल का 6th जेनेरेशन प्रोसेसर लगा है. बेहतर ग्राफिक्स क लिए इसमें Nvidia GTX 980M GPU लगाया गया है. हालांकि यह ग्राफिक्स इसके हाई एंड मॉडल में ही उपलब्ध होगा.

इसे और भी खास बनाने के लिए इसमें कई एक्सेसरीज का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने सर्फेस डायल पेश किया है जिसे इसके साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इसे लगाकर कंप्यूटर के कई ऑप्शन्स को आप ऐक्टिवेट कर सकत हैं.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ऑडियो, एसडी कार्ड, इथरनेट, डिस्प्ले पोर्ट और यूएसबी 3.0 पोर्ट दिए गए हैं. खास बात यह है कि इसमें Windows 10 में दिए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर्सनल ऐसिस्टेंट कोर्टैना के लिए एक अलग से माइक्रोफोन दिया गया है ताकि वो ज्यादा बेहतर तरीके से आपके सवालों का जवाब दे सके.

ये हैं इसमें दिए गए स्पेसिफिकेशन्स

  • प्रोसेसर - 6th जेनेरेशन Intel Core i5 या i7
  • रैम - 8GB, 16GB और 32GB रैम
  • स्टोरेज - 1TB या 2TB हाईब्रिड
  • डिस्प्ले - 28 इंच पिक्सल सेंस एलसीडी 4,500X3,000
  • कैमरा - 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा जिसमें विंडोज हलो सपोर्ट दिया गया है. फुल एचडी रियर कैमरा
  • ग्राफिक्स: GeForce GTX 965M 2GB या 4GB
  • स्पीकर : 2.1 डॉल्बी ऑडियो

Advertisement
Advertisement