माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 9 की बजाय सीधे विंडोज 10 पेश करने जा रही है. कंपनी ने अपने अलोकप्रिय विंडोज 8 के बाद अब विंडोज 10 पेश करने का मन बनाया है. यह टैबलेट, फोन और परंपरागत कंप्यूटरों पर काम करने वालों के लिए बड़ी छलांग होगी.
दुनिया भर में अभी लगभग डेढ़ अरब लोग विंडोज इस्तेमाल करते हैं. लेकिन लोगों ने विंडोज 8 को वह तरजीह नहीं दी जिसकी कंपनी को उम्मीद थी. सिर्फ 20 प्रतिशत लोग ही विंडोज की ओर मुखातिब हुए और कुल मिलाकर इससे लोग संतुष्ट नहीं रहे. लोगों की सबसे बड़ी शिकायत यह रही कि इसमें स्टार्ट बटन नहीं था. कंप्यूटर इस्तेमाल करने वालों में ज्यादातर ने टच से चलने वाले इंटरफेस को पसंद नहीं किया. स्टार्ट मेन्यू के हटा दिए जाने से भी लोग नाराज थे. लेकिन अब उसे वापस लाया जा रहा है.
सैन फ्रांसिस्को में एक इवेंट में कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम हेड टेरी माइरसन ने कहा कि विंडोज 10 हमारा सबसे बड़ा इंटरप्राइज प्लेटफॉर्म होगा. इसमें पीसी से लेकर टेबलेट तक सभी तरह के उपकरणों का ध्यान रखा गया है.
पिछले कुछ समय से विंडोज के ग्राहकों में काफी कमी आई है और अब सिर्फ 14 फीसदी डिवाइस में इसका इस्तेमाल हो रहा है. इसे लोकप्रिय बनाने के लिए कंपनी कई तरह के कदम उठा रही है.
हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह कब विंडोज10 रिलीज करेगी लेकिन बुधवार से वह इसे डाउनलोड करने देगी ताकि लोग इसका तकनीकी प्रीव्यू कर सकें.