माइक्रोसॉफ्ट ने अपने 'सरफेस' टैबलेट का छोटी स्क्रीन वाला सस्ता वर्जन 'सरफेस 3' लॉन्च किया है. इसकी कीमत 499 डॉलर (करीब 31 हजार रुपये) से शुरू होगी. इसका प्रोसेसर भी थोड़ा कम पावरफुल है और कुछ अन्य फीचर्स भी नहीं हैं. तीन बड़ी कंपनियां मिलकर बनाएंगी धांसू टैबलेट
नए डिवाइस की स्क्रीन 10.8 इंच की है. माना जा रहा है कि इसे एप्पल के आईपैड एयर के मुकाबले उतारा गया है. इससे पहले के 'सरफेस' वर्जन की स्क्रीन 12 इंच की थी. एप्पल ने बेचे सबसे ज्यादा 4जी स्मार्टफोन
माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस डिवीजन के हेड पनोस पनय ने बताया, 'सरफेस 3 में सरफेस प्रो 3 वे चीजें हैं जिन्हें लोगों ने पसंद किया है. हमारी कोशिश है कि कम कीमत में प्रीमियम डिजाइन और प्रोडक्टिविटी वाला डिवाइस दे सकें.'
नए सरफेस में हाईस्पीड कनेक्शन के साथ वायरलेस कैरियर से कनेक्ट करने की भी सुविधा है. माइक्रोसॉफ्ट इसका प्रचार लैपटॉप का विकल्प बताते हुए कर रहा है.