स्मार्टफोन के साथ-साथ भारतीय टेक बाजार में स्मार्ट टीवी का भी चलन तेजी से बढ़ गया है. तमाम कंपनियां अपने टीवी मॉडल्स उतारने पर ध्यान दे रही हैं. कुछ टीवी कंपनियों की बात करें तो सैमसंग, सोनी, एलजी जैसे पुराने दिग्गजों के अलावा शाओमी, वू और थॉमसन जैसी कंपनियां बाजार में अपने टीवी मॉडलों के साथ उपलब्ध हैं. इनमें सबसे खास बात ये है कि अब बाजार में प्रतिस्पर्धा केवल टीवी उतारने तक सीमित नहीं रही बल्कि उन्हें स्मार्ट बनाने की भी है.
अब फ्लैट टीवी का भी जमाना नहीं रहा बल्कि कर्व्ड स्क्रीन में भी लोगो की दिलचस्पी बढ़ रही है. पहले सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियां कर्व्ड टीवी लेकर आईं लेकिन इनकी कीमत ज्यादा थी. इन सब के बीच मिताशी ने कर्व्ड टीवी सेगमेंट में अपनी आजमाइश की और अपना 123.19 cm अल्ट्रा HD 4K स्मार्ट कर्व्ड LED TV (MiCE050v34 4KS) उतारा. इसकी कीमत भी कम रखी गई. कंपनी ने इसकी कीमत 37,990 रुपये रखी थी. हमने इस टीवी को इस्तेमाल कर देखा है और अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं.
डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और कनेक्टिविटी:
हमने जिस टीवी का रिव्यू किया है वो 49-इंच का है. इस टीवी के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में यहां सैमसंग का पैनल यूज किया गया है. इस टीवी में आपको ज्यादा बेजल्स भी देखने को नहीं मिलेंगे. फ्रंट पैनल में किसी तरह की कोई भी सेटिंग्स के लिए बटन नहीं दिए गए हैं. सारे बटन बैक पैनल में लेफ्ट की तरफ दिए गए हैं. वहीं सारे पोर्ट्स भी दिए गए हैं. इस टीवी के डिस्प्ले में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3860 x 2160 पिक्सल का रिजोल्यूशन मिलेगा. डिस्प्ले स्वाभाविक तौर पर कर्व्ड है. इसका लुक कीमत के लिहाज से काफी प्रीमियम है.
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये थोड़ा पुराना है. यहां एंड्रॉयड 4.4 किटकैट दिया गया है. साथ ही यहां आपको 1GB रैम 8GB की इंटरनल मेमोरी के साथ डुअल-कोर 1.2GHz Cortex A7 प्रोसेसर मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिहाज से बात करें तो यहां 2HDMI पोर्ट, 2USB पोर्ट, ऑडियो पोर्ट्स, 3.5mm हेडफोन जैक, VGA इनपुट और LAN पोर्ट मिलेगा. साथ ही USB पोर्ट्स, माइक्रोएसडी सपोर्ट, बिल्ट-इन Wi-Fi और स्क्रीन मिररिंग का ऑप्शन भी यूजर्स को मिलेगा. यानी कनेक्टिविटी के लिए भी पर्याप्त ऑप्शन ग्राहकों के पास उपलब्ध रहेंगे.
इसके अलावा आपको बेहतर सेटअप के लिए यहां टेबल पर रखने के लिए टीवी स्टैंड के अलावा वॉल माउंट भी साथ ही मिलेगा. रिमोट की बात करें तो प्लास्टिक बॉडी के साथ फाइन रबर के बटन से लैस ये रिमोट ऑपरेट करने में काफी स्मूद है. हालांकि इस मॉडल में एयर माउस की गैरमौजूदगी की वजह से आपको कई ऐप्स यूज करते वक्त या यूट्यूब चलाते वक्त QWERTY की-बोर्ड की जरूरत महसूस होगी. हालांकि इसके लिए यहां Agile रिमोट ऐप की भी मदद ले सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको स्मार्टफोन में IR ब्लास्टर का होना जरूरी है. तभी ये ऐप सपोर्ट करेगा.
इंटरफेस और परफॉर्मेंस:
इंटरफेस की बात करें तो इस टीवी का इंटरफेस काफी सिंपल है. यानी एक स्क्रोल में ही आपको सारे सेटिंग्स और ऐप्स मिल जाएंगे. यहां आपको फेसबुक, यूट्यूब और स्काइप जैसे ऐप पहले इंस्टाल हुए मिलेंगे. साथ बाकी ऐप के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर भी मिलेगा. हालांकि पुराना एंड्रॉयड वर्जन होने की वजह से आपको यहां सारे ऐप्स का सपोर्ट नहीं मिलेगा. एक चीज यहां दिक्कत करती है वो ये है कि यूट्यूब जैसे ज्यादा यूज किए जाने वाले ऐप को टीवी के लिए कस्टमाइज नहीं किया गया है. इसलिए इसके ऑपरेशन में थोड़ी बहुत दिक्कत आती है. कई बार ये बुरी तरह से क्रैश भी हो जाता है. ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने की सख्त जरूरत है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो ये टीवी स्टार्ट होने में ज्यादा वक्त नहीं लेता जोकि एक अच्छी बात है. वायरलेस कनेक्टिविटी की बात करें तो Wi-Fi से एक बार कनेक्ट हो जाने के बाद ये टीवी ऑन होते ही ऑटो कनेक्ट हो जाता है, वो भी बिना ज्यादा समय लिए ये भी एक अच्छी बात है. दूसरी तरफ परेशानियों की बात करें तो पुराना एंड्रॉयड वर्जन, कम रैम और ज्यादा फास्ट प्रोसेसर नहीं होने की वजह से कई ऑपरेशन काफी स्लो होते हैं. लेकिन आप कीमत के हिसाब से इसे ज्यादा बुरा नहीं कह सकते. स्क्रीन मिररिंग के ऑप्शन की बात करें तो ये काफी स्मूद नहीं है. वीडियो प्लेबैक में काफी दिक्कत होती है.
अब सही मायने में इसके पैनल और कर्व्ड होने की खूबियों पर बात करें तो इसका पैनल सैमसंग के महंगे कर्व्ड टीवी जैसा फील तो कतई नहीं दे पाता, लेकिन इतना जरूर है कि आप कीमत के हिसाब से एडजस्ट कर लेंगे. HD हो या 4K कंटेंट, कलर्स आपको ज्यादा निराश नहीं करेंगे. सारे कलर्स आपको परफेक्ट फील देंगे, साथ ही कॉन्ट्रास्ट भी ठीक-ठाक ही लगेगा. हालांकि कुछ-कुछ जगहों पर आप टोन को सॉफ्ट फील कर सकते हैं.
अब टीवी के कर्व्ड फील की बात करें तो मेरी समझ से मुझे बिल्कुल ये नहीं लगा कि कर्व्ड टीवी होने के वाकई कोई बड़े फायदे हैं. यानी मैं कर्व्ड टीवी को नकार नहीं रहा हूं इसका पैनल वाकई अच्छा फील देता है लेकिन इतना भी नहीं कि देखने का कोई अलग डायमेंशन ही मिल जाए, या आप सिर्फ कर्व्ड पैनल होने की वजह से इसकी जगह कोई परफेक्ट फ्लैट पैनल छोड़ दें. यानी ये ऐसा फीचर है जिसका होना अच्छा है लेकिन आप 'वॉव' शायद ही कह पाएंगे. बाकी रेगुलर LED से बेहतर व्यू आपको जरूर मिलेगा. साथ ही इस कीमत इसका पैनल भी आपको मजा ही देगा.
बात करें इसकी ऑडियो क्वालिटी की तो ये पार्ट मुझे इस टीवी का सबसे खास लगा क्योंकि आमतौर पर फ्लैट और स्लिक होते टीवी मॉडलों में ऑडियो क्वालिटी एक समस्या हो गई है. खासतौर पर बेस की. तो इस टीवी में भी आप कोई खास बेस का आउटपुट नहीं फील कर पाएंगे, लेकिन आपको बेहतर लाउडनेस मिलेगी. जो आपको ओवरऑल तौर पर भी पसंद आएगी.
फैसला:
अगर आप कम बजट में कोई कर्व्ड स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो इस पर पैसा लगा सकते हैं. क्योंकि इसकी पिक्चर क्वालिटी बेहतर है और इस कीमत में आपको ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शन और फीचर्स मिलते हैं. साउंड क्वालिटी भी एक ऐसी चीज जो इसे और भी खास बनाती है. हालांकि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के होने जैसी कुछ कमियां भी हैं जिसे कीमत के लिहाज से नजरअंदाज किया जा सकता है.
रेटिंग: 3/5