scorecardresearch
 

Xiaomi फोन्स के लिए आ रहा है नया MIUI 11, होगा 'यूनिक'

Xiaomi ने MIUI 11 के डेवलपमेंट की शुरुआत कर दी है. फिलहाल इसको लेकर ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं लेकिन कंपनी ने कहा है कि ये MIUI 10 के मुकाबले ज्यादा यूनिक होगा.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

Xiaomi सक्रिय रूप से MIUI 10 को कई तरह डिवाइसेज के लिए रोल आउट कर रहा है और अब खबर मिली है कि कंपनी ने MIUI 11 की तैयारियां भी शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi MIUI कोर एक्सपीरियंस एनुअल मीटिंग में MIUI 11 के डेवलपमेंट की आधिकारिक पुष्टि की है. हालांकि इवेंट के दौरान इसके फीचर्स की कोई जानकारी सामने नहीं आई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इवेंट के दौरान प्रोडक्ट प्लानिंग के डिपार्टमेंट हेड लियू मिंग ने कहा कि MIUI 11 एक नया और यूनिक ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. MyDrivers की रिपोर्ट के मुताबिक, मिंग ने इवेंट के दौरान MIUI 11 की शुरुआत का ऐलान किया. यानी MIUI 11 अब रिसर्च और डेवलपमेंट फेज में एंटर कर गया है. अब इसके नए फीचर्स की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इन्हें चेक किया जाएगा और ढेरों शाओमी फोन यूजर्स के लिए इसे रोलआउट किया जाएगा.

Advertisement

इवेंट में दिखाए गए पावर पॉइंट स्लाइड्स के आधार पर रिपोर्ट में बताया गया कि MIUI 11 को नया और यूनिक ऑपरेटिंग सिस्टम कहा गया. MIUI 9 और MIUI 10 से तुलनात्मक तौर पर बात करें तो MIUI 9 को तेजी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था. वहीं MIUI 10 को AI और फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस के लिए खास तौर पर बनाया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, MIUI 11 को नए लुक और ढेरों नए फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है.  

इवेंट के दौरान MIUI सॉफ्टवेयर सिस्टम के लिए कुछ आंकड़ों को भी साझा किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, MIUI 10 Mi और Redmi सीरीज के 40 मॉडलों को सपोर्ट करता है. मिंग ने ये भी जानकारी दी कि MIUI इकोसिस्टम का उपयोग 300 मिलियन यूजर्स द्वारा किया जाता है. MIUI 10 को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था. हमें उम्मीद है कि MIUI 11 को भी इसी के आसपास लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement