भारत के पहले मोबाइल वॉलेट प्लेयर MobiKwik ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले मोबाइल फोन के लिए अपनी एप्लीकेशन लॉन्च कर दी है. कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर MobiKwik APP तैयार की है, जिसे सभी विंडोज स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है.
आपको बता दें कि MobiKwik एक ऐसा डिजिटल वॉलेट है जिसकी मदद से आप एटीएम, क्रेडिट कार्ड और कैश के बिना घर बैठे अपना मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज करा सकते हैं. यही नहीं इसकी मदद से मोबाइल फोन, लैंडलाइन, इंटरनेट और बिजली के बिल और इंश्योरेंस की किश्त भी जमा करा सकते हैं.
विंडोज स्मार्टफोन यूजर्स इस एप्प को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस एप्प का साइज बहुत कम है और ये काफी फास्ट है. इस MobiKwik Wallet में यूजर 50 हजार रुपये तक रखकर बिना किसी झंझट के बस एक क्लिक से तमाम तरह के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
MobiKwik Wallet के संस्थापक और सीईओ बिपिनप्रीत सिंह ने कहा कि विंडोज स्मार्टफोन यूजर्स इस एप्प का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के महाप्रबंधक जोसेफ लैंड्स ने कहा, 'इससे यह भी पता चलता है कि अब भारत कैशलेस और कार्ड फ्री कल्चर के लिए तैयार है.'
क्या है MobiKwik?
भारत में डिजिटल वॉलेट MobiKwik की शुरुआत 2009 में हुई, जिसके 30 लाख यूजर्स हैं. आज MobiKwik का कारोबार बढ़कर 200 करोड़ रुपये हो गया है. इसके जरिए यूजर्स को एक बार डिजिटल वॉलेट में पैसे जमा कराने होते हैं और फिर वे बिना कार्ड और कैश के शॉपिंग करने के अलावा तमाम तरह के बिल भी भर सकते हैं.