scorecardresearch
 

समुद्र में दफन रहस्यों से पर्दा उठाएगा ये ऐप!

भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) हैदराबाद ने एक मोबाइल ऐप विकसित किया है जो समुद्र में लोगों के जीवन और संपत्तियों की रक्षा करेगा.

Advertisement
X
समुद्र
समुद्र

Advertisement

भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) हैदराबाद ने एक मोबाइल ऐप विकसित किया है जो समुद्र में लोगों के जीवन और संपत्तियों की रक्षा करेगा.

सारत नाम का यह टूल 64 तरह के खोए हुए चीजों का पता लगाने में मदद करेगा, जिसमें नाव, जहाज और उस पर सवार लोग भी शामिल हैं.

इस ऐप को राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव (NMSAR) के अध्यक्ष और भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक राजेंद्र सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली में लॉन्च किया. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

सारत सिस्टम का वेब वर्जन पिछले साल जारी किया गया था, जिसे भारतीय तटरक्षक, भारतीय नौसेना और तटीय सुरक्षा पुलिस के खोज अभियान में वक्त बचाने और उनके विभिन्न अभियानों के दौरान जिन्दगी बचाने , लोगों को घायल होने से बचाने और संपत्तियों की बर्बादी को बचाने के लिए लॉन्च किया गया था.

Advertisement

इस ऐप पर लोग उस जगह को चिन्हित कर सकते हैं, जहां कोई वस्तु या व्यक्ति आखिरी बार देखा गया था. इस सिस्टम के इस्तेमाल से भारतीय तटरक्षक के साल 2015 में चेन्नई से उड़ान भरने के बाद गायब हुए डोर्नियर की खोज की गई थी.

 

Advertisement
Advertisement