scorecardresearch
 

रिलीज होने से पहले ही Baahubali होगा आपके मोबाइल पर!

अगर आप बाहुबली के फैन हैं और आपको गेम खेलना भी पसंद है. तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि आने वाले दिनों में आपको बाहुबली पर आधारित गेम खेलने के लिए मिलने वाला है, गेम के निर्माता फिल्म के डायरेक्टर से चर्चा में हैं.

Advertisement
X
बाहुबली फिल्म पर आधारित एक गेम आने जा रहा है
बाहुबली फिल्म पर आधारित एक गेम आने जा रहा है

Advertisement

बाहुबली के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे. अब इसके दूसरे पार्ट के रिलीज से पहले ही बाहुबली फिल्म पर आधारित एक गेम आने जा रहा है. इस गेम को मार्क स्केग्स बनाने जा रहे हैं, जिन्होंने FarmVille और Lord of the Rings जैसे गेम्स बनाए हैं. मार्क अभी फिल्म डायरेक्टर एस.एस. राजामौली के साथ चर्चा में हैं.

बाजार में उतरेंगे बिना बॉर्डर डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन, आपको क्या होगा फायदा

मार्क स्केग्स के साथ एस.एस. राजामौली की एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की गई है. जिसमें लिखा गया है, Mark Skaggs (मूनफ्रॉग लैब्स) फार्म विल और लॉर्ड ऑफ रिंग गेम के निर्माता बाहुबली मोबाइल गेम को लेकर एस.एस. राजामौली चर्चा कर रहे हैं. जल्द ही नया स्टफ आपको देखने को मिलेगा बने रहिए...

प्रभाष, राणा डग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी और तम्ननाह अभिनीत बाहुबली का पहला भाग दिसंबर 29015 में रिलिज किया गया था. अब इसका अगला भाग बाहुबली: द कॉन्क्लूजन 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement