scorecardresearch
 

एम-पासपोर्ट सेवा अब विंडोज व एप्पल के फोन पर भी

विदेश मंत्रालय ने एम-पासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप्‍पलिकेशन अब विंडोज व एप्पल के आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्‍च कर दिया है. मंत्रालय ने पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में यह सेवा 21 मार्च 2013 को एंड्राॅयड प्‍लेटफार्म पर शुरू की थी.

Advertisement
X

विदेश मंत्रालय ने एम-पासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप्‍पलिकेशन अब विंडोज व एप्पल के आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्‍च कर दिया है. मंत्रालय ने पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में यह सेवा 21 मार्च 2013 को एंड्रॉयड प्‍लेटफार्म पर शुरू की थी.

Advertisement

पायलट परियोजना के अच्‍छे नतीजों के बाद अब इसे विंडोज व एप्पल के आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी शुरू किया गया है. सरकार एमपासपोर्टे सेवा को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के साथ भागीदारी मॉडेल के तहत संचालित कर रही है.

यह ऐप्‍पलिकेशन स्मार्टफोन पर पासपोर्ट संबंधी सूचनाएं उपलब्ध कराता है और यह पासपोर्ट सेवा परियोजना की विस्तारित सेवा है. एमपासपोर्ट सेवा के जरिये भारतीय नागरिकों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं एवं जानकारी अपने स्मार्टफोन पर उपलब्ध होती है.

यह ऐप्‍पलिकेशन कई प्रकार की सेवाएं मसलन पासपोर्ट की स्थिति, पासपोर्ट सेवा केंद्रों और जिलों में पासपोर्ट प्रकोष्ठ को ढूंढ़ने में मदद के अलावा अन्य सामान्य जानकारियां उपलब्ध कराती है.

आवेदन के बाद लोग इस ऐप्‍पलिकेशन की मदद से अपने पासपोर्ट की स्थिति का पता फाइल नंबर तथा जन्मतिथि बता कर लगा सकते हैं. यदि पासपोर्ट कार्यालय से पासपोर्ट भेज दिया गया है तो इस ऐप्‍पलिकेशन की मदद से डिलिवरी की स्थिति का भी पता लगाया जा सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement