scorecardresearch
 

व्हाट्सऐप मैसेज फॉरवर्ड करने से ऐसे अलग है मोबाइल से पैसे सेंड करना

क्या जिस मोबाइल से आप व्हाट्सऐप के मैसेज भेज सकते हैं उससे पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं? जानिए मोबाइल से व्हाट्सऐप मैसेज और पैसे भेजने में क्या फर्क है.

Advertisement
X
क्या मोबाइल ट्रांजैक्शन व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने जैसा ही है?
क्या मोबाइल ट्रांजैक्शन व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने जैसा ही है?

Advertisement

500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बैन होने के बाद पेटीएम, फ्रीचार्ज और मोबी क्विक जैसी कंपनियों के लिए बहार सी आ गई है. कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है. एक तरफ पेटीएम कह रहा है कि एटीएम नहीं पेटीएम करो तो दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों से कहा है कि जिस सरलता से व्हाट्सऐप के मैसेज फॉरवर्ड करते हैं उतनी ही सरलता से मोबाइल से शॉपिंग भी कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि जिस देश के पास युवा ताकत है और जहां 100 करोड़ से ज्यादा मोबाइल धारक हैं, इसलिए लोगों को इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करें.

लेकिन सवाल यह है कि क्या मोबाइल के जरिए बैंक ट्रांजैक्शन इतना आसान और सिक्योर है जितना व्हाट्सऐप का मैसेज फॉरवर्ड करना? क्या मोबाइल फोन के जरिए बैंक के ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं? क्या स्मार्टफोन और मोबाइल में कोई फर्क नहीं है?

Advertisement

गौरतलब है कि देश में लगभग 30 फीसदी जनता के पास स्मार्टफोन है. जबकि स्मार्टफोन और मोबाइल फोन्स मिला कर देश भर में 100 करोड़ से ज्यादा सबस्क्राइबर हैं.

व्हाट्सऐप पर मैसेज फॉरवर्ड करने से ऐसे अलग है मोबाइल से ट्रांजैक्शन करना.

व्हाट्सऐप पर मैसेज करने में कोई खतरा नहीं है, क्योंकि मैसेज फॉरवर्ड करने का मकसद उसे लोगों तक पहुंचाना होता है

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन यानी इंटरनेट के जरिए पैसों के लेन देन में हजार खतरे हैं. थोड़ी सी चूक हुई तो अकाउंट से पैसे गुल हो सकते हैं

व्हाट्सऐप पर मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए तेज इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती.

देश में इंटरनेट की स्थिति से तो आप वाकिफ होंगे. स्लो कनेक्शन में ऑनलाइन ट्राजैक्शन करने से कई बार पैसे कट जाते हैं और काम भी नहीं होता. हालांकि बाद में पैसे मिल जाते हैं, लेकिन अगर समय पर काम न हो तो क्या फायदा.

व्हाट्सऐप पर मैसेज फॉरवर्ड करने में पैसे नहीं लगते

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए आपके अकाउंट में पैसे होने जरूरी हैं. लेकिन अभी भी कई लोगों को सैलरी के तौर कैश मिलता है. ऐसी स्थिति में वो क्या करेंगे.

अगर आपका स्मार्टफोन या कंप्यूटर हैक को गया तो व्हाट्सऐप पर तो कोई खास असर नहीं होगा.

Advertisement

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से जुड़ी जानकारियां आपके स्मार्टफोन और कंप्यूटर में स्टोर रहती हैं जो आपको नहीं दिखती. लेकिन अगर आप हैक हो गए तो धीरे धीरे आपके अकाउंट में सेंध लग सकती है.

व्हाट्सऐप पर किसी मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए ओटीपी की जरूरतन नहीं होती.

किसी भी बैंक ट्रांजैक्शन के लिए ओटीपी की जरूरत होती है और यह तब ही आएगा जब आपके मोबाइल में नटवर्क हो. नेटवर्क नहीं हुआ तो पेमेंट फेल हो जाएगा, अगर जल्दबाजी है तो ऐसे में आप कुछ भी नहीं कर सकते.

Advertisement
Advertisement