scorecardresearch
 

ADVERTORIAL : नए साल के मौके UCWeb कर रहा है सीक्रेट पार्टी का आयोजन

UC ब्राउजर ने नए साल पर यूजर्स को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है. इसके तहत आप कई गिफ्ट्स जीत सकते हैं.

Advertisement
X
UCBrowser नए साल पर करेगा सीक्रेट पार्टी का आयोजन
UCBrowser नए साल पर करेगा सीक्रेट पार्टी का आयोजन

Advertisement

नए साल का शानदार तरीके से आगाज करना चाहते हैं तो इसका एक सीक्रेट आपके हाथ लग सकता है. यहां धूम, मस्ती और धमाल सब कुछ होगा और साथ में होगी कई शानदार लोगों की कंपनी.

जानने को बेकरार हैं कि‍ आखि‍र ऐसा होने क्या जा रहा है? चलिए राज आप पर खोल ही देते हैं. दरअसल, UCWeb नए साल के मौके पर एक सीक्रेट पार्टी का आयोजन कर रही है. यहां एप-लवर्स, टेक्नोलोजी के दीवानों और इंटरनेट की दुनिया में जीने वालों के साथ वो लोग भी होंगे जो बस पार्टी के लिए ही नींद से उठते हैं. वहीं UCWeb टीम और इसके साझीदारों के अलावा चुनिंदा टेक्नोलोजी ब्लॉगर्स और ऑनलाइन प्रभावशाली लोगों के भी इस पार्टी में भाग लेने की संभावना है.

आपके पास भी है मौका
वैसे, इस शानदार पार्टी की शान आप भी बन सकते हैं और आपके पास भी है इसमें हिस्सा लेने का मौका. इसके लिए UCWeb अपने ब्राउजर और सोशल मीडिया पर एक कॉन्टेस्ट का आयोजन कर रही है. इस कॉन्टेस्ट के चुने हुए विजेताओं को इस पार्टी में भाग लेने के लिए पास दिए जाएंगे.

Advertisement

अब आप सोच रहे होंगे कि अगर आप पास नहीं जीत पाए तो मूड ऑफ हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं है. क्योंकि UCWeb ने अपने यूजर्स और फैन्स के लिए कई बेहतरीन गिफ्ट्स भी प्लान किए हैं. UCBrowser ने Meizu के साथ करार किया है और इस कॉन्टेस्ट के 30 लकी विनर्स को इसके फोन और 50 लकी विनर्स को ईयरफोन्स दिए जाएंगे.

अगर आपके मोबाइल में अभी तक UCBrowser नहीं है तो इसे अभी डाउनलोड करें. बता दें कि 50 फीसदी से भी ज्यादा मार्केटशेयर के साथ यह इंडिया का सबसे पॉपुलर मोबाइल ब्राउजर है.

सेलेब्रिटीज भी ट्वीट कर रहे हैं इस सीक्रेट पार्टी को लेकर
UCWeb ट्विटर पर भी #UCSecretParty के जरिए इस पार्टी का प्रचार कर रही है. इस दौरान कई मशहूर हस्तियां UCWeb की इस पार्टी के बारे में सोशल मीडिया चैनलों पर बातें करती दिखीं. टीवी प्रेजेंटर रणविजय, क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्टर नेहा धूपिया के साथ ही कई अन्य लोगों ने भी ट्वीट किया.

रणविजय सिंह ने युवराज सिंह को टैग करते हुए ट्वीट किया. Bro, I just saw the invite!! How are the preparations going?

युवराज सिंह ने इस पर लिखा. Haha yes...Date & Venue - Check: Guestlist - check ;). Super excited! इसके कुछ ही देर बाद एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कार्ड नहीं मिलने का ट्वीट किया. उन्होंने युवी और रणविजय से पूछा कि ये ‘शादी’ कब और कहां हो रही है और उन्हें इसका कार्ड क्यों नहीं मिला. What? When & Where? Why didn't I get the wedding card. Not cool! इस पर युवराज ने नेहा को जवाब दिया कि शादी नहीं हो रही. लेकिन #UCSecretParty के लिए खास निमंत्रण है. इसमें शामिल होने के लिए https://www.facebook.com/ucmobindia/?fref=ts पर क्लिक करें, कॉन्टेस्ट में भाग लें और पास व इनाम जीतें. इसमें 30 दिसम्बर तक भाग ले सकते हैं. 

क्या है UC Web
2004 में लॉन्च हुई UCWeb मोबाइल इंटरनेट सॉफ्टवेयर और सर्विस देने वाली मशहूर कंपनी बन गई है. इसका फ्लैग्शिप प्रॉडक्ट UCWeb और UC Browser दुनिया भर के 3,000 से ज्यादा मोबाइल मॉडलों के अनुकूल बनाया गया है. इसके साथ ही यह ब्राउजर सभी मेनस्ट्रीम ऑपरेटिंग सिस्टम में भी यूज किया जा सकता है. पलक झपकते ही आपको दोस्तों से कनेक्ट करने वाला यह ब्राउजर फिलहाल 150 देशों और अंग्रेजी, रूसी, इंडोनेशियन, वियतनामी समेत 11 भाषाओं में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement