दुनिया का सबसे मशहूर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के मंथली एक्टिव यूजर
अब 90 करोड़ से भी ज्यादा हो गए हैं. व्हाट्सऐप के सीईओ यान ने शुक्रवार
को व्हाट्सऐप का स्टैट्स जारी करते हुए कहा कि व्हाट्सऐप के मंथली एक्टिव यूजर्स
90 करोड़ से भी ज्यादा हो गए हैं.
2014 में फेसबुक ने सिलिकॉन वैली की सबसे बड़ा सौदा करते हुए $19 बिलियन में व्हाट्सऐप को खरीदा था. और तब से व्हाट्सऐप के यूजर्स में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
इस मौके पर फेसबुक के सीईओ मार्क जकर्बर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए व्हाट्सऐप के सीईओ को बधाई दिया. इंस्टैंट मैसेजिंग व्हाट्सऐप, यूजर की संख्या के मामले में अपनी ही पेरेंट कंपनी फेसबुक मैसेंजर के करीब पहुंच गया है.
देखें व्हाट्सऐप के सीईओ का पोस्ट