scorecardresearch
 

पाकिस्तानी हैकर्स ने की केरल की वेबसाइट हैक, अब भारतीय हैकर्स ने लिया बदला

दो दिन पहले केरल सरकार की वेबसाइट www.kerala.gov.in को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर लिया था. बदले में भारतीय हैकर्स ने भी कथि‍त रूप से पाकिस्तान की करीब 100 वेबसाइट हैक की हैं, जिनमें पाकिस्तान की कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट्स भी शामिल हैं

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दो दिन पहले केरल सरकार की वेबसाइट www.kerala.gov.in को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर लिया था. बदले में भारतीय हैकर्स ने भी कथि‍त रूप से पाकिस्तान की करीब 100 वेबसाइट हैक की हैं, जिनमें पाकिस्तान की कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट्स भी शामिल हैं

पाकिस्तानी हैकर्स ने किया था केरल सरकार की वेबसाइट हैक
गौरतलब है कि पाकिस्तानी हैकर्स ने केरल सरकार की वेबसाइट हैक करने के बाद इस पर भारतीय ति‍रंगे को आपत्तिजनक रूप में दिखाया था. हालांकि राज्य की एजेंसी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ इमेजिंग टेक्नॉलोजी ने बाद में वेबसाइट को रिकवर कर लिया था. एजेंसी के मुताबिक वेबसाइट के सर्वर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

Mallu Cyber Soldiers ने लिया बदला
अंग्रेजी अखबार 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' और 'डेक्कन क्रॉनिकल' की खबरों के मुताबिक 'Mallu Cyber Soldiers' ने केरल सरकार की वेबसाइट हैकिंग का बदला लेते हुए पाकिस्तान की सैकड़ों वेबसाइट हैक किया जिसमें पाकिस्तान की कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट भी शामिल हैं.

फेसबुक पर The Mallu Cyber Soldiers ने  #‎OP_PAK_CYBER_SPACE‬ नाम का अभियान छेड़ा. हैकर्स ने इस फेसबुक पेज पर पाकिस्तान की 100 से भी ज्यादा वेबसाइट की लिस्ट डाली है, जिसे इन्होंने हैक कर लिया. इनके मुताबिक यह केरल सरकार की वेबसाइट हैक करने का बदला है.

उन्होंने पाकिस्तानी वेबसाइट को हैक कर के उनके वेबसाइट पर “stay away from Indian cyber space” लिख दिया.

पाकिस्तान की हैक की हुई महत्वपूर्ण वेबसाइट को तो पाकिस्तान ने रिकवर कर लिया है पर दर्जनों वेबसाइट्स को अभी तक रिकवर नहीं किया जा सका है.

Advertisement
Advertisement