scorecardresearch
 

फरवरी में आ सकता है मोटोरोला का बजट स्मार्टफोन Moto G

गूगल अपने किफायती स्मार्टफोन मोटो जी को फरवरी में भारतीय बाजार में पेश कर सकती है. अमेरिकी फोन कंपनी मोटोरोला ने ट्विटर पर कहा है, 'मोटो जी को भारत में पेश करने के ब्यौरे की घोषणा पांच फरवरी को होगी.'

Advertisement
X

गूगल अपने किफायती स्मार्टफोन मोटो जी को फरवरी में भारतीय बाजार में पेश कर सकती है. अमेरिकी फोन कंपनी मोटोरोला ने ट्विटर पर कहा है, 'मोटो जी को भारत में पेश करने के ब्यौरे की घोषणा पांच फरवरी को होगी.'

Advertisement

मोटोरोला इस समय गूगल के स्वामित्व में है. मोटो जी क्वाडकोर स्पीड तथा एंड्रायड 4.3 जेलीबीन का इस्तेमाल किया गया है जिसे किट कैट तक अपडेट किया जा सकेगा.

फोन के दो वर्जन उपलब्ध होंगे. 8 जीबी और 16 जीबी. हालांकि भारत में इनकी कीमत क्‍या होगी इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कुछ ई कॉमर्स वेबसाइट्स पहले से ही इस फोन को भारत में बेच रही हैं. इन वेबसाइट्स पर 8 जीबी वाले मॉडल की कीमत 15137 रुपये है जबकि 16 जीबी वाले फोन की कीमत है 17089 रुपये. जिस साइट पर इसकी बिक्री हो रही है, उसके मुताबिक दोनों ही फोन पर्याप्त संख्या में स्टॉक में हैं.

क्या हैं इसके फीचर्स
- एंड्रायड के ऑपरेटिंग सिस्टम 4.3 जेली बीन पर चलेगा
- एंड्रायड के हायर वर्जन 4.4 किटकैट के लिए अपडेट होगा
- Qualcomm's Snapdragon 400 प्रोसेसर
- 1.2 GHz क्वाड कोर सीपीयू
- 4.5 इंच एचडी डिस्प्ले
- 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा
- 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

Advertisement
Advertisement