scorecardresearch
 

ये हैं मार्केट में आए 3 नए स्मार्टफोन, चुनिए अपने-अपने बजट के हिसाब से

बीते हफ्ते इंडियन मोबाइल मार्केट में तीन अहम स्मार्टफोन लॉन्च हुए. पहला एलजी जी फ्लेक्स, दूसरा मोटो जी और तीसरा माइक्रोमैक्स बोल्ड A37. ये तीनों फोन अलग-अलग सेगमेंट के हैं. आपको अपनी रेंज के हिसाब से इनमें से कोई ना कोई तो जरूर पसंद आएगा.

Advertisement
X
एल जी फ्लेक्स
एल जी फ्लेक्स

बीते हफ्ते इंडियन मोबाइल मार्केट में तीन अहम स्मार्टफोन लॉन्च हुए. पहला एलजी जी फ्लेक्स, दूसरा मोटो जी और तीसरा माइक्रोमैक्स बोल्ड A37. ये तीनों फोन अलग-अलग सेगमेंट के हैं. आपको अपनी रेंज के हिसाब से इनमें से कोई ना कोई तो जरूर पसंद आएगा.

Advertisement

एलजी जी फ्लेक्स उन लोगों के लिए है जो कि जेब में महंगे फोन रखना पसंद करते हैं क्योंकि इसकी कीमत है 69,999 रुपये. जबकि मोटोरोला का मोटो जी एक बजट स्मार्टफोन है. इसकी कीमत है 12,499. गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले मोटोरोला ने ऐलान किया था कि भारतीय मोबाइल बाजार को एक से एक सस्ते स्मार्टफोन से भर देगा. बताया जा रहा है कि मोटोरोला का ये नया स्मार्टफोन लोगों को इतना पसंद आया कि सिर्फ 60 मिनट में इसका पूरा स्टॉक खाली हो गया था. ग्राहकों ने इसे हाथों-हाथों लिया. कंपनी ने इसे बेचने के लिए ऑनलाइन विक्रेता कंपनी फ्लिपकार्ट को अधिकृत किया था. एक वेबसाइट के मुताबिक फ्लिपकार्ट पर 6 फरवरी की आधी रात को इसकी बिक्री शुरू हुई. 8जीबी वाला मोटो जी तो महज 20 मिनट में बिक गया. उसकी कीमत थी 12,499 रुपये. 16 जीबी वाले हैंडसेट की कीमत रखी गई थी 13,999 रुपये और यह 60 मिनट में बिक गया. तीसरा फोन जो मार्केट में आया है वो है माइक्रोमैक्स बोल्ड A37. इसकी कीमत महज 3,999 रुपये है. इस फोन के जरिए कंपनी सस्ते स्मार्टफोन यूज करने वाले मोबाइल यूजर्स को टारगेट करना चाहती है. इस सस्ते से फोन में कंपनी ने 3 जी और एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन की सुविधा दी है.

Advertisement

एल जी फ्लेक्स
एलजी G फ्लेक्स कर्व्ड स्मार्टफोन है. भारत में इसकी कीमत 69,999 रुपये रखी गई है. एलजी जी फ्लेक्स में 1280x720 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 6 इंच का एचडी डिस्प्ले है. इसमें 2.26 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर, 450 मेगाहर्त्ज एड्रिनो 330 जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) और 2 जीबी रैम है. यह एंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन पर चलता है. पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल्स का कैमरा है. 2.1 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा है. बैटरी 3,500mAh की है. 32 जीबी की इंटरनल स्टॉरेज है. एलजी जी फ्लेक्स के पीछे एक 'सेल्फ-हीलिंग' कोटिंग की गई है, जिससे इस पर लगने वाले स्क्रैच मिनटों में खुद ही ठीक हो जाएंगे.

मोटो G
मोटो G में ढेर सारे फीचर हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इसकी कीमत उम्मीद से भी कम है. कुछ दिनों पहले मोटोरोला मोबिलिटी का चीन की सबसे बड़ी कंप्यूटर निर्माता कंपनी लेनोवो ने अधिग्रहण कर लिया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि मोटोरोला अपने स्मार्टफोन के दाम कम रखेगी. मोटो जी के नए 8जीबी हैंडसेट की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है और 16जीबी की 13,999 रुपये रखी गई है. जिसे काफी आकर्षक बताया जा रहा है.

इसमें अनेक फीचर हैं. सबसे पहले तो यह डुएल सिम एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. यह 1.2 जीएचजेड क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 से लैस है. इसका टचस्क्रीन 4.5 इंच का है और रिजॉल्यूशन 1280X720 पिक्सल का है. इसका वजन 143 ग्राम है. मोटो जी एंड्रॉयड 4.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसे 4.4 (किटकैट) में तब्दील किया जा सकता है. इसमें 5एमपी कैमरा पीछे है जबकि फ्रंट कैमरा 1.3 एमपी का है. यह हैंडसेट 720पी एचडी वीडियो क्षमता का है. इसका फ्लैश एलईडी है. इसमें 1जीबी रैम, 3जी, वाई फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी उपलब्ध है.

Advertisement

इसकी बैटरी 2070 एमएएच की है जो 24 घंटे तक का टॉक टाइम दे सकती है. इसकी एक खासियत यह भी है कि इसका पिछला पैनल बदला जा सकता है और यह कई रंगों में उपलब्ध है. यह पोली कार्बन का बना हुआ है और आसानी से नहीं टूटेगा. यह पतला फोन है और इसकी बॉडी वाटर प्रूफ है.

 माइक्रोमैक्स Bolt A37
बीते हफ्ते माइक्रोमैक्स ने बेहद सस्ता स्मार्टफोन बाजार में उतारा... बोल्ट A37. माइक्रोमैक्स का बोल्ट A37 3जी को भी सपोर्ट करता है. कीमत है महज 3,999 रुपये. माइक्रोमैक्स बोल्ट A37 डुअल सिम फोन है और इसमें 3.5 इंच टीएफटी स्क्रीन है. इसका रिजॉल्यूशन 480X320 पिक्सल है. यह एमटी 6572एम चिपसेट से चलता है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम जेली बीन 4.2 ओएस है और रैम 256 एमबी है. इसमें ऐप्स के लिए 107 एमबी स्टोरेज स्पेस है. इसमें 32जीबी माइक्रो एसडी कार्ड लगा हुआ है. इस फोन में एक ही कैमरा है जो 2 मेगापिक्सल का है और पिछले हिस्से में लगा है. लेकिन इसमें कोई फ्लैश नहीं है. इसके अन्य फीचर हैं, वाई फाई और ब्लूटुथ. इसकी बैटरी 1450 एमएएच की है जो 5 घंटे का टॉकटाइम देता है.

 

Advertisement
Advertisement