scorecardresearch
 

Motorola ने भारत में लॉन्च की सेकंड जेनरेशन Moto 360, कीमत 19,999 रुपये से शुरू

मोटोरोला ने मंगलवार को भारत में अपनी सेकंड जेनरेशन स्मार्टवॉच Moto 360 लॉन्च की है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये से शुरू होगी. इस घड़ी को सिर्फ फ्लिपकार्ट और मिंत्रा से खरीदा जा सकेगा.

Advertisement
X
Moto 360 2nd जेनरेशन
Moto 360 2nd जेनरेशन

Advertisement

मोटोरोला ने मंगलवार को भारत में अपनी सेकंड जेनरेशन स्मार्टवॉच Moto 360 लॉन्च की है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये से शुरू होगी. इस घड़ी को सिर्फ फ्लिपकार्ट और मिंत्रा से खरीदा जा सकेगा.

कंपनी ने सेकंड जेनरेशन स्मार्टवॉच लाने का ऐलान सितंबर में बर्लिन के IFA 2015 के दौरान किया था. इस घड़ी की स्क्रीन में कोर्निंग गोरिला ग्लास लगाया गया है.

स्पैसिफिकेशन
1.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर प्रोसेसर और 512MB रैम वाली यह घड़ी दो स्क्रीन साइज के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें 1.37 इंच और 1.56 इंच शामिल हैं. साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की होगी और इसमें 300mAh की बैट्री दी जाएगी. कंपनी का दावा है कि यह 1.5 दिन का बैकअप देगी.
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई और ब्लूटूथ 4.0 दिया गया है. साथ ही इसमें एंबिएंट लाइट सेंसर और एक्सेलरोमीटर जैसे सेंसर भी मिलेंगे.
साइज

नई मोटो 360 दो साइज 42mm और 46mm में उपलब्ध होगी. दोनो वैरिएंट में 20mm और 22mm के वॉच बैंड लगे होंगे. इसके अलावा महिलाओं के लिए खास एक 42mm का वैरिएंट है जिसमें 16mm का पतला बैंड होगा.

 

Advertisement
Advertisement