मोटोरोला का सस्ता स्मार्ट फोन Moto G भारत में मिलने लगा है. ये बात इसलिए खास है क्योंकि कंपनी आधिकारिक तौर पर इसे अगले साल जनवरी में भारत में लॉन्च करने वाली है. मगर ई कॉमर्स वेबसाइट Shopyourworld.com पर यह अभी से उपलब्ध है. साइट के मुताबिक ऑर्डर प्लेस करने के 10-14 दिन के भीतर इसकी डिलीवरी कर दी जाएगी.
फोन के दो वर्जन उपलब्ध हैं. 8 जीबी के Moto G की कीमत है 15137 रुपये. 16 जीबी वाले फोन की कीमत है 17089 रुपये. जिस साइट पर इसकी बिक्री हो रही है, उसके मुताबिक दोनों ही फोन पर्याप्त संख्या में स्टॉक में हैं. ऐसा इसलिए भी बताना पड़ रहा है क्योंकि गूगल का पिछला चर्चित फोन नेक्सस 5 बिक्री शुरू होने के दिन ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया था.
क्या हैं इसके फीचर्स
- एंड्रायड के ऑपरेटिंग सिस्टम 4.3 जेली बीन पर चलेगा
- एंड्रायड के हायर वर्जन 4.4 किटकैट के लिए अपडेट होगा
- Qualcomm's Snapdragon 400 प्रोसेसर
- 1.2 GHz क्वैड कोर सीपीयू
- 4.5 इंच एचडी डिस्प्ले
- 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा
- 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा