मोटोरोला ने भारत में अपनी सेकंड जेनरेशन Moto 360 स्मार्टवॉच लॉन्च करने के लिए मीडिया इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है. कंपनी के मुताबिक इसे 1 दिसंबर को दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा. सितंबर में बर्लिन के IFA 2015 में इस स्मार्टवॉच को पेश किया गया था.
नई 360 स्मार्टवॉच दो साइज वैरिएंट में लॉन्च होगी जो पिछली वॉच से हल्की है. पुरुषों के लिए इसकी साइज 46mm होगी, जबकि महिलाओं के लिए यह 42mm साइज में उपलब्ध होगी.
अमेरिका में इस घड़ी की कीमत $299 (19,800 रुपये) से शुरू होती है, जबिक इसके हाई एंड मॉडल की कीमत $429(28,400 रुपये) है. हालांकि भारत में इस वॉच की कीमत अमेरिका के मुकाबले ज्यादा होने की उम्मीद है.
स्पेसिफिकेशन
1.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर प्रोसेसर और 512MB रैम वाली यह घड़ी दो स्क्रीन साइज के साथ उपलब्ध होगी जिसमें 1.37 इंच और 1.56 इंच शामिल हैं. साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की होगी और इसमें 300mAh की बैट्री दी जाएगी, कंपनी का दावा है कि यह 1.5 दिन का बैकअप देगी.
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई और ब्लूटूथ 4.0 दिया गया है. साथ ही इसमें एंबिएंट लाइट सेंसर और एक्सेलरोमीटर जैसे सेंसर भी मिलेंगे.
हाल ही में एप्पल ने भी भारत में लॉन्च किया है स्मार्टवॉच
गौरतलब है कि हाल ही में भारत में एप्पल ने अपनी स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं जिसकी कीमत 30,900 रुपये से 14.2 लाख रुपये तक है.