scorecardresearch
 

Twitter पर 9 में से 5 ट्रेंड धोनी के नाम

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को जैसे ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, सोशल मीडिया जैसे 'धोनीमय' हो गया. खास बात यह रही कि माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर नौ में से पांच ट्रेंड धोनी के नाम रहे.

Advertisement
X
ट्विटर पर महेन्द्र सिंह धोनी की प्रोफाइल फोटो
ट्विटर पर महेन्द्र सिंह धोनी की प्रोफाइल फोटो

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को जैसे ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, सोशल मीडिया जैसे 'धोनीमय' हो गया. खास बात यह रही कि माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर नौ में से पांच ट्रेंड धोनी के नाम रहे.

Advertisement

मंगलवार शाम करीब पांच बजे के ट्विटर ट्रेंड में #DhoniRetires, #ThankYouDhoni, #TestCricket, #Tests और #Mahi ट्रेंड में रहे. यही नहीं, इससे कुछ पहले और फिर बाद में #CaptainKool भी ट्रेंड में रहा. धोनी के संन्यास की घोषणा के बाद से ही खेल जगत से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि धोनी ने करियर के बेहतरीन 9 साल टीम इंडिया को दिए हैं. इस दौरान टीम ने कई उपलब्धि‍यां हा‍सिल की हैं. धोनी स्टंप के आगे और पीछे दोनों जगह पर सफल रहे हैं और यही उनकी खूबी है. इससे इतर दुनियाभर से क्रिकेट प्रेमी लगातार ट्वीट कर रहे हैं-








Advertisement
Advertisement