रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जीयो सर्विस आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. आइ एक एक करके जानते हैं इससे आपको क्या फायदा होगा.
सिम लेने के लिए आपको आधार कार्ड लेकर रिलायंस डिजिटल स्टोर जाना है. कंपनी के मुताबिक वहां 15 मिनट में इसके कनेक्शन मिलेंगे. इसके लिए E-KYC की शुरुआत की गई है जो फिलहाल मुंबई में लागू होगा इसके बाद इसे देश भर में शुरू किया जाएगा.
कॉलिंग, रोमिंग और इंटरनेट के साथ ही रिलांस जियो के 11 एप हैं इन एप में कई खास एप हैं जो पूरी तरह फ्री होंगे. इनमें वीडियो कॉलिंग और ऑन डिमांड वीडियो सर्विस सबसे खास हैं.
मुकेश अंबानी ने कहा है कि अब सिर्फ एक सर्विस के लिए पैसे देने होंगे. कंपनी ने टैरिफ लॉन्च किया है जिसमें रिलायंस जीयो के प्लान्स बताए गए हैं. स्टूडेंट्स को इस पर भी छूट दी जाएगी.रि
- भारत में भर में कॉल फ्री, रोमिंग नहीं लगेगा.
- मैसेज के नहीं लगेंगे पैसे.
- कोई ब्लैक आउट डे नहीं होगा.
- 50 रुपये में मिलेगा 1GB 4G डेटा.
- स्टूडेंट्स को डेटा चार्ज में 25 फीसदी की छूट मिलेगी.
- जीयो की तमाम सर्विसेज सभी लोगों के लिए दिसंबर 2016 तक फ्री होंगी.
- कंटेंट : एप के जरिए 300 से ज्यादा चैनल फ्री मिलेंगे. जीयो सिनेमा के जरिए 6000 फिल्में देखी जा सकेंगी. जीयो म्यूजिक में 10 मिलियन गाने हैं.
जीयो मनी के जरिए लोग कैशलेस ट्राजैक्शन कर सकते हैं. सभी एप यूजर्स के लिए एक साल तक फ्री होंगे.
- अंबानी ने कहा है कि इस साल के आखिर तक तमाम यूजर्स के लिए जियो की सभी सर्विसेज फ्री मिलेंगी.