अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर होलो लेंस हेडसेट तकनीक के जरिए मंगल की सैर कराएगी. नासा ने माइक्रोसॉफ्ट की होलो लेंस वर्चुअल रियलिटी टेक्नॉलोजी की मदद से 'डेस्टिनेशन: मंगल' नाम के गाइडेड टूर की शुरुआत की है. इसके तहत होलो लेंस को मंगल पर नासा के क्यूरोसिटी रोवर से जोड़ा गया है.
इस तकनीक की मदद से अंतरिक्ष यात्री बज अलड्रिन लोगों की मंगल की गाइडेड सैर कराएंगे. यह सैर माइक्रोसॉफ्ट के होलो लेंस हेडसेट पर होगी.
आपको बता दें कि होलो लेंस एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट है जिसे लगाने पर उसमें दिखने वाला वीडियो बिल्कुल असली दुनिया जैसा एहसास कराता है. माइक्रोसॉफ्ट ने इसे मिक्स्ड रियलिटी का नाम दिया है.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान जारी कर कहा कि डेस्टिनेशन मार्स की शुरुआत नासा के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर के विजिटर कॉम्प्लेक्स में इस गर्मियों से होगी.