नेटफ्लिक्स के को-फाउंडर और सीईओ रीड हेस्टिंग्स का मानना है कि हर देश में रिलायंस जियो जैसा एक टेलीकॉम ऑपरेटर होना चाहिए. रिलायंस जियो देशभर में सस्ते दामों में इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए मशहूर है. हेस्टिंग्स का कहना है कि बाकी टेलीकॉम ऑपरेटरों को भी रिलायंस जियो के नक्शेकदम पर चलना चाहिए और इंटरनेट को आसानी से उपलब्ध कराना चाहिए.
हेस्टिंग्स ने इकोनॉमिक टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि, रिलायंस जियो का नेटवर्क भारत में परिवर्तनकारी रहा है और कंपनी ने डेटा की कीमत में भारी कमी कराई है. ऐसे ही प्रभाव वाले दुनिया में और भी लोग हैं जो लोगों तक आसानी से इंटरनेट पहुंचा सकते हैं. हमें उम्मीद है कि कोई ना कोई हर देश में एक रिलायंस जियो तैयार कर सकता है.
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में कुछ नए ओरिजनल इंडियन सीरीज की घोषणा की है. इसमें सैक्रिड गेम्स, लीला और क्रोकोडायल शामिल हैं. सैक्रिड गेम्स में नेटफ्लिक्स ने सैफ अली खान , नवाजुद्दीन सिद्दकी और राधिका आप्टे को कास्ट किया है. भारत में नेटफ्लिक्स को अमेजन प्राइम और हॉटस्टार से कड़ी टक्कर मिल रही है.
अमेजन प्राइम और हॉटस्टार द्वारा भारत में उपलब्ध कराया जाने वाला कंटेट ज्यादा लोकल है. जबकि नेटफ्लिक्स के ज्यादातर कंटेट इंग्लिश के हैं. यहां पर नेटफ्लिक्स की कीमत भी एक महत्वपूर्ण कारक है. नेटफ्लिक्स की बेसिक सेवाओं के लिए 500 रुपये प्रति महीने का भुगतान करना होता है, वहीं अमेजन प्राइम के लिए एक साल की कीमत 999 रुपये है.