scorecardresearch
 

Netflix ने boAt के साथ मिलकर लॉन्च किए ईयरबड्स समेत कई ऑडियो प्रोडक्ट्स, जानें खासियत

Netflix India ने कई ऑडियो प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने boAt के साथ मिलकर वायरलेस ईयरबड्स, हेडफोन्स और ऑडियो प्रोडक्ट को देश में उतारा है. boAt X Netflix Stream Edition डिवाइस के लिए दोनों कंपनियों ने अर्ली बर्ड्स के लिए स्पेशल ऑफर की भी घोषणा की है.

Advertisement
X
Netflix ने boAt के साथ पार्टनरशिप करके ऑडियो वेयरेबल्स डिवाइस को लॉन्च किया है
Netflix ने boAt के साथ पार्टनरशिप करके ऑडियो वेयरेबल्स डिवाइस को लॉन्च किया है

Netflix अब केवल वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स तक ही सीमित नहीं है. कंपनी ने कुछ समय पहले गेम को लॉन्च किया था. अब भारत में Netflix ने boAt के साथ पार्टनरशिप करके ऑडियो वेयरेबल्स डिवाइस को लॉन्च किया है. इसमें ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (TWS)के अलावा हेडफोन्स और वायरलेस नेकबैंड शामिल है. 

Advertisement

Netflix ब्रांडेड इन प्रोडक्ट्स की सेल 20 दिसंबर से शुरू होगी. boAt X Netflix Stream Edition में तीन लिमिटेड एडिशन boAt Nirvana 751ANC, Airdopes 411ANC और Rockerz 333 Pro को उतारा गया है. 

इन डिवाइस को फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इसकी सेल 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इंटरेस्टेड कस्टमर्स boAt की वेबसाइट या Amazon, Flipkart या Myntra जैसी ई-कॉमर्स साइट्स से इन प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. 

boAt X Netflix Stream Edition डिवाइस के लिए दोनों कंपनियों ने अर्ली बर्ड्स के लिए स्पेशल ऑफर की भी घोषणा की है. boAt X Netflix Stream Edition प्रोडक्ट्स खरीदने वाले बायर्स को boAt और Netflix से मर्चेंडाइज भी दिए जाएंगे. यहां पर आपको इन प्रोडक्ट्स के बारे में डिटेल्स में बता रहे हैं. 

boAt Nirvana 751ANC: इस वायरलेस हेडफोन में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट 40mm ड्राइवर्स के साथ दिया गया बै. इस हेडफोन में 65 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने का दावा कंपनी करती है. इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. 

Advertisement

boAt Airdopes 411ANC: ये ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स ANC सपोर्ट के साथ आते हैं. इसमें 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये ENx टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इससे क्लियर कॉल्स, जेस्चर कंट्रोल और 17.5 घंटे तक प्लेबैक टाइम मिलता है. इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. 

Rockers 333 Pro: ये नेकबैंड 10mm ड्राइवर्स और ENx टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इसमें 60 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है. ये 20 घंटे तक के प्लेबैक टाइम को सपोर्ट करते हैं. इसकी कीमत 1,699 रुपये रखी गई है. 

Advertisement
Advertisement