scorecardresearch
 

Netflix के लिए देने होंगे 50% कम पैसे, कंपनी ला रही है तीन नए प्लान

Netlfix तीन लॉन्ग टर्म प्लान की टेस्टिंग कर रही है. इन प्लान में 3, 6 और 12 महीने का ऑप्शन दिया जाएगा. मौजूदा प्लान के मुकाबले ये प्लान कस्टमर्स को 50% तक सस्ते मिलेंगे.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

  • Netflix के तीन लॉन्ग टर्म प्लान की टेस्टिंग.
  • 12 महीने का प्लान 50% तक होगा सस्ता.

स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix भारत में अब पॉपुलर हो चुका है. भारत के लिए Netflix ने कुछ महीने पहले ही Mobile Only प्लान लॉन्च किए हैं. भारत में कंपनी अच्छा बिजनेस कर रही है और अब शायद जल्द ही आपको कुछ नए और सस्ते प्लान्स मिल सकते हैं. 

Netflix लॉन्ग टर्म प्लान्स पर काम कर रही है. ये प्लान तीन महीने, छह महीने और 12 महीने के होंगे और इनकी टेस्टिंग की जा रही है. हालांकि अब भी कुछ चुनिंद यूजर्स के मोबाइल Netflix ऐप पर इन नए प्लान का ऑप्शन मिल रहा है. 

गौरतलब है कि Netflix का मोबाइल ऑनली प्लान की भी टेस्टिंग लॉन्च से पहले काफी समय तक की गई थी. हालांकि कंपनी ने अब तक ये नहीं बताया है कि ये प्लान लॉन्च कब किए जाएंगे.

Advertisement

आज तक टेक को दिए ईमेल स्टेटमेंट में Netflix के प्रवक्ता ने कहा है कि हमेशा की तरह ये एक टेस्ट है और ये तब ही लाया जाएगा जब ज्यादातर लोगों को ये यूजफुल लगेगा. कंपनी का मानना है कि मेंबर्स के लिए कुछ महीने की सब्सक्रिप्शन एक बार में देना फ्लेग्जिबल हो सकता है. 

199 रुपये के मोबाइल ऑनली प्लान की तरह ये लॉन्ग टर्म प्लान भी सबसे पहले भारत में टेस्ट किए जा रहे हैं.

Netflix के लॉन्ग टर्म प्लान्स की खासियत ये होगी कि आप इसके जरिए  20 से 50% तक पैसे बचा सकेंगे. मोबाइल ऑनली प्लान्स की बात करें तो भारत में ये 199 रुपये प्रति माह से शुरू होते हैं.

netflix-offer_121119050625.jpg

Netflix के लॉन्ग टर्म प्लान्स की बात करें तो इनकी शुरुआत 1,919 रुपये से हो सकती है. फिलहाल इस प्लान की टेस्टिंग चल रही है. तीन महीने का प्लान 1,919 रुपये का होगा. 6 महीने का प्लान 3,359 रुपये का होगा, जबकि 12 महाने का प्लान 4,799 रुपये का है. इन तीनों प्लान्स की टेस्टिंग की जा रही है. इन प्लान्स को मौजूदा Netflix के सब्सक्रिप्शन से कंपेयर करें तो इनकी कीमत 50% तक कम है.

तनमय पटेल नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इन्होंने ट्वीट में लिखा है कि उनके एंड्रॉयड स्मार्टफोन के Netflix ऐप पर इस प्लान के बारे में जानकारी मिली है. स्क्रीनशॉट में तीन लॉन्ग टर्म प्लान देखे जा सकते हैं. एक साल के प्लान पर कस्टमर्स को मौजूदा प्लान के मुकाबले 50% कम कीमत देना होगा.

फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी इन प्लान्स को ऑफिशियल कब करेगी. Netflix के मुताबिक प्लान की टेस्टिंग का मतलब ये नहीं है कि इसे लॉन्च किया ही जाएगा. यानी अगर कंपनी को ऐसा लगता है कि इसमें यूजर्स की दिलचस्पी नहीं है तो इसे टेस्टिंग के  बाद कैंसिल किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement