scorecardresearch
 

Netflix में आ रहा है Shuffle Play फीचर, टाइम बचाने में करेगा मदद

Netflix में शफल प्ले का ऑप्शन दिया जाएगा. इससे आपका वक्त बचेगा. आम तौर पर यूजर्स को नेटफ्लिक्स पर मनपसंद शोज या फिल्म ढूंढने में समय लगता है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

Netflix पर सीरीज़ और फ़िल्म देखने के बाद कई बार ऐसा होता है कि आप ये सोचते हैं कि अब आगे क्या देखा जाए. इसके बाद घटों किसी अच्छी सीरीज़ या फ़िल्म की तलाश चलती है. Netflix का नया फ़ीचर इसमें आपकी मदद कर सकता है.

दरअसल Netflix एक नए फ़ीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसका नाम Shuffle Play होगा. जैसा नाम से आप समझ पा रहे हैं ये काम भी ठीक ऐसा ही करेगा. मूवीज़ और टीवी शोज़ इंटरफ़ेस में एक Shuffle बटन दिया जाएगा. ये होम स्क्रीन पर ही होगा.

शफ़ल प्ले ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपकी वॉच हिस्ट्री और दिलचस्पी के हिसाब से Netflix आपको टीवी शोज़ या मूवीज़ सजेस्ट करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक़ ये ऑप्शन फ़िलहाल Netflix के टीवी ऐप में दिख रहा है.

Netflix का ये ऑप्शन होम स्क्रीन इंटरफ़ेस के लेफ़्ट साइड में दिखेगा. यहां टैप करते ही आपको Netflix ख़ुद ही शोज़ सजेस्ट करेगा. फ़िलहाल इसकी टेस्टिंग हो रही है और ये साफ़ नहीं है कि इसे फ़ाइनल कब लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने स्क्रीनशॉट पोस्ट किए हैं जिसमें ये फ़ीचर देखा जा सकता है. हालाँकि ये सिर्फ़ टीवी ऐप के लिए ही होगा या फिर मोबाइल और वेब के लिए होगा ये साफ़ नहीं है.

ग़ौरतलब है कि हाल ही में Netflix ने हिंदी में अपना इंटरफ़ेस लॉन्च किया है. भारत में Netflix तेज़ी से पॉपुलर हुआ है और इसे देखते हुए कंपनी ने न सिर्फ़ भारत में जबकि हिंदी का सपोर्ट ग्लोबल नेटफ्लिक्स प्लैटफ़ॉर्म पर दिया है.

Advertisement
Advertisement