नेटगियर ने हाल ही में भारत में एक नया राउटर लॉन्च किया है. Orbi सीरीज के इस राउटर को बिजनेस कस्टमर्स को टार्गेट करके डिजाइन किया गया है. इसमें ट्राई बैंड WiFi सिस्टम दिया गया है जो नेटगियर के Fastlane3 टेक्नॉलॉजी पर आधारित है.
इस राउटर के रिव्यू में हम आपको बतांगे
- Orbi Pro की कनेक्टिविटी के बारे में, क्या कंपनी के दावे पर खरा उतरता है
- डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी क्या इसकी कीमत को जस्टीफाई करता है
- क्या हैं Orbi Pro के खास फीचर्स
- सेटअप कैसे करें और यह कितना आसान या मुश्किल है
- स्पेसिफिकेशन्स के बारे में
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी
Netgear Orbi Pro राउटर के बॉक्स में दो दो डिवाइस मिलते हैं- बेस स्टेशन राउटर और सैटेलाइट. दोनों का डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी एक तरह का है और इनके टॉप पर दी गई कलर कोडिंग से इसकी पहचान की जा सकती है. रिव्यू युनिट में राउटर के टॉप पर ब्लू है जबकि सैटेलाइट पर ग्रे दिया गया है.
दोनों की ही उंचाई लगभग 10 इंच की है और इनका वजन 1 किलो से कम है इसलिए आप इन्हें पोर्टेबल भी कह सकते हैं. इन्हें बनाने में हार्ड प्लास्टिक का यूज किया गया है. दोनों डिवाइस के रियर में नीचे की तरफ चार पोर्ट दिए जाते हैं. दोनों में ही एक सिंक और पावर बटन दिया गया है. इसके अलावा डीसी पोर्ट और रीसेट का ऑप्शन दिया गया है.
राउटर में तीन इथरनेट पोर्ट हैं जबकि एक्स्टेंडर यानी सैटेलाइट डिवाइस में चार इथरनेट पोर्ट (LAN) दिए गए हैं. राउटर में इंटरनेट (WAN) पोर्ट है जिसमें आप इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा दिया गया केबल लगाएंगे. आप राउटर को वॉल में माउंट कर सकते हैं, इसलिए लिए बॉक्स में किट दिया गया है जिसे यूज कर सकते हैं.
यूजर इंटरफेस और सेटअप
राउटर सेटअप करना काफी आसान है और आपको अपनी IP का अंदाजा है तो 10 मिनट के अदंर इसे सेटअप कर सकते हैं. पावर केबल और इथरनेट कॉर्ड लगाना है इसके बाद सैटेलाइट को राउटर से दूर लगा सकते हैं इसे भी पावर की जरूरत होती है. सेटअप करना दूसरे राउटर के जैसा ही है. इसके लिए भी आपको कंप्यूटर या मोबाइल की जरूरत होगी. डिवाइस में पावर देकर आप इस पर लगे QR Code कोड को स्कैन करके अपने स्मार्टफोन को इससे कनेक्ट कर सकते हैं. हालांकि इसके बाद आपको पहले सेटअप पूरा करना होगा. डिवाइस पर वाईफाई का नाम और डिफॉल्ट पासवर्ड लिखा है जिसे यूज करके आप यूजर इंटरफेस ऐक्सेस कर सकते हैं. बाद में आप चाहें तो वाईफाई का नाम यानी SSID और पासवर्ड बदल सकते हैं.
नेटगियर के मुताबिक Orbi Pro को खास तौर पर छोटे बिजनेस के लिए डिजाइन किया गया है जिनके पास डेडिकेटेड आईटी कर्चारी नहीं होते. .
यह राउटर अधिकतम 3Gbps की कनेक्टिविटी स्पीड दे सकता है.
Orbi Pro राउटर सेटअप पूरा होने के बाद ये टोटल तीन वाईफाई नेटवर्क बनाते हैं. पहला ऐडमिन नेटवर्क होता है जो कंपनी को नेटवर्क प्रदान करता है. इससे आप अपने बिजनेस का प्रिंटर और दूसरे सर्वर्स जोड़ सकते हैं.
दूसरा वाईफाई नेटवर्क Empoyee के नाम से होगा जो स्टाफ के लिए है. इससे मोबाइल डिवाइस और कंप्यूटर कनेक्ट कर सकेंगे और यह फुल ऐक्सेस होगा. तीसरा वाईफाई SSID का नाम Guest होगा जो ऑफिस में आने वाले गेस्ट यूजर्स के लिए होगा. इसमें आप अपने बिजनेस या दफ्तर का पेज लगा सकते हैं जिसमें कंपनी का नाम और लोगो हो सकता है. इसमें लिमिटेड यूज दिया गया है और इसे मोबाइल ऐप से सेटअप किया जा सकेगा.
यह राउटर छोटे बिजनेस के लिए शानदार है, क्योंकि न सिर्फ इसकी कवरेज जबरदस्त है बल्कि इसमें दिए गए फीचर्स भी इसे खास बनाते हैं. अगर आपका बिजनेस छोटा है और IT के लिए स्टाफ नहीं रख सकते तो यह आपके लिए है. इसे आप खुद कस्टमाइज कर सकते हैं और ऑफिस के प्रिंटर्स से लेकर स्मार्टफोन कंप्यूटर या सर्वर से जोड़ सकते हैं.
इस राउटर में एक साथ 40 यूजर्स जुड़ सकते हैं और सभी एक साथ इंटरनेट भी यूज कर सकते हैं. हालांकि इससे भी ज्यादा यूजर्स जुड़ तो सकते हैं, लेकिन फिर बैंडविथ ऐलोकेशन में दिक्कत होती है इस वजह से किन्हीं यूजर्स को कनेक्टिविटी में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
इस राउटर की कवरेज 5,000 स्क्वॉयर फिट तक है जो एक छोटे बिजनेस के लिए काफी है. टेस्टिंग के दौरान हमने पाया है कि आखिरी कवरेज एरिया तक इसकी कनेक्टिविटी जबरदस्त रहती है और नेटवर्क छूटने जैसी समस्या नहीं होती है.
राउटर का वेब इंटरफेस काफी मुश्किल कहा जा सकता है. अगर आपने कभी भी कोई राउटर खुद से सेटअप नहीं किया तो इसे सेअटप करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. हालांकि स्टेप बाइ स्टेप जा कर आप इसे कर सकते हैं और धीरे धीरे आपकी आदत हो जाएगी.
आज तक रेटिंग - 4/5