अमेजन ने अपना नया टैबलेट किंडल पेपरव्हाइट (वाई-फाई) बहुत ही किफायती दामों में पेश किया है. यह किताबें तथा अन्य पाठ्य सामग्री पढ़ने के लिए बेहतरीन है.
एक वेबसाइट के मुताबिक इसमें किताबें वगैरह पढ़ने का अनुभव एकदम कागज की किताबों की तरह ही है. अगर आपको टैबलेट पर किताबें पढ़ने का शौक है तो आपके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है.
इसका वजन 206 ग्राम है जो ज्यादा नहीं है. इसकी लंबाई-चौड़ाई 169x117x9.1 मिलीमीटर है और इसकी मोटाई 9.1 मिलीमीटर है.
इसका 6 इंच का स्क्रीन 221 पीपीआई और प्वाइंट मल्टी टच है. इसमे 2जीबी इंटरनल स्टोरेज स्पेस है जिसमें 1.2जीबी स्पेस का यूजर इस्तेमाल कर सकता है. इतने स्पेस में 1,100 किताबें स्टोर हो सकती हैं. यूजर को कंपनी ने क्लाउड स्टोरेज की भी सुविधा दी है. इसके तहत अमेजन की पठनीय सामग्री उसे फ्री मिलेगी.
इसका स्क्रीन सफेद है और टेक्स्ट स्याह है जिससे पढ़ने में बहुत आसानी होती है. सबसे बड़ी बात है कि तेज धूम में भी इसे पढ़ा जा सकता है और इसमें किसी तरह की चमक नहीं आती है.
किंडल पेपरव्हाइट (वाई-फाई) टैबलेट 10,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि 3जी तथा वाई -फाई वाला 13,999 रुपये में. इसकी शक्तिशाली बैटरी 4 घंटे में किसी कंप्यूटर से भी चार्ज हो जाती है और आश्चर्यजनक रूप से 8 हफ्ते तक चलती है.