गूगल ने इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम पर सभी फ्लैश ऐड को ब्लॉक करने का फैसला किया है. गूगल के मुताबिक गूगल क्रोम का नया अपडेट वेबसाइट पर किसी भी फ्लैश आधारित गैरजरूरी ऐड को खुद ब्लॉक कर देगा.
गौरतलब है कि वेबसाइट के फ्लैश ऐड से लोगों को इंटरनेट पर काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह तमाम ऐड अडोब फ्लैश पर चलते हैं. गूगल क्रोम के नए वर्जन का अपडेट 1 सितंबर 2015 से शुरू होगा. गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट होते ही फ्लैश ऐड खुद ब्लॉक हो जाएंगे.
गूगल क्रोम ब्राउजर का नया अपडेट फ्लैश पर बने तमाम कंटेंट को ब्लॉक कर देगा. इस अपडेट के साथ ही वेबसाइट पर खुद से चलने वाले वीडियो और फ्लैश से लोगों को छुटकारा मिलेगा. फ्लैश ब्लॉक होने से लैपटॉप की बैट्री भी बचेगी.