scorecardresearch
 

DTH के लिए नया नियम, अपनी मर्जी से खरीद पाएंगे सेट-टॉप बॉक्स

नए DTH नियम आने के बाद ग्राहक अपनी मर्जी से नया सेट टॉप बॉक्स खरीद सकते हैं. ग्राहकों को कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले STB को उपयोग करने की बाध्यता नहीं रखेगी.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

1 फरवरी से DTH सेवाओं के लिए कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं. इसका मतलब ये है कि आपके टीवी देखने का तरीका इससे बदल सकता है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि नए बदलावों से परेशानी बढ़ेगी या पहले से बेहतर अनुभव मिलेगा. TRAI का कहना है कि नए नियम अच्छे बदलावों के लिए लाए जा रहे हैं. जो भी नए नियम आ रहे हैं उनमें से एक ऐसा भी नियम होगा कि ग्राहक बाजार से अपना खुद का सेट-टॉप बॉक्स (STB) खरीद सकते हैं. ऐसे में आपको DTH सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियां जैसे Airtel, DishTV, TataSky द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे STB को उपयोग करने की बाध्यता नहीं होगी.

TRAI का कहना है कि DTH सर्विस प्रोवाइडर्स या लोकल केबल ऑपरेटर्स अब ग्राहकों को उनसे STB खरीदने या किराए पर लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकते. अब ग्राहक अपनी मर्जी से किराए से DTH सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों से या ओपन मार्केट से STB खरीद सकते हैं. यानी आसान भाषा में कहें तो ये कुछ वैसा ही है जैसे आप ब्रॉडबैंड लेने के बाद अपनी मर्जी से राउटर और मॉडम खरीद सकते हैं या सर्विस प्रोवाइडर से भी ले सकते हैं.

Advertisement

नए नियम के मुताबिक आप STB कहीं से भी ले सकते हैं लेकिन ये डिस्ट्रीब्यूटर के टीवी चैनलों के लिए कॉम्पैटिबल होने चाहिए. नए नियम आने के बाद से एक टेक्नोलॉजी को स्टैंडर्ड बनाया जाएगा. यानी आपके DTH सर्विस से STB को कॉम्पैटिबल बनाने के लिए केवल एक टेक्नोलॉजी होगी.

हालांकि ऐसा नियम अब लागू नहीं किया गया था क्योंकि बाजार में मौजूद STBs में अलग तरह की कम्प्रेशन तकनीक, कोडिंग तकनीक, इनक्रिप्शन सिस्टम, मिडलवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जो हर STB को यूनिक बनाता है. इंटरऑपरेबिलिटी को लागू करने के लिए ट्राई के रास्ते में एक परेशानी ब्रॉडकास्टरों का विरोध भी है, जिनका तर्क है कि नए सिस्टम से टीवी चैनलों के सिग्नल्स की पाइरेसी बढ़ेगी. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक इस नए सिस्टम को इस साल के अंत तक लागू किया जा सकता है. साथ ही आपको बता दें नए नियम के लागू होने के बाद भी STB रखने की अनिवार्यता रहेगी ही. यानी अब टीवी चैनल तब ही देख पाएंगे जब आपके पास घर में STB होगा.

Advertisement
Advertisement