फेसबुक जल्दी ही ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है जिससे यह पता चल जाएगा कि उसके यूजर कौन सा गाना सुन रहे हैं या कौन सी फिल्म देख रहे हैं. इसके लिए कंपनी अपने मोबाइल एप्प में नई टेक्नोलॉजी डालने जा रही है. फेसबुक मीडिया और एंटरटेनमेंट को अपने सोशल नेटवर्क में महत्व देना चाहता है.
इस नए फीचर को यूजर खुद ही एक्टिवेट करेंगे तभी उनके मित्र इस बारे में जान पाएंगे. इसके एक्टिवेट होते ही उनके मित्र यह जान जाएंगे कि यूजर कौन सा गाना सुन रहा है. इतना ही नहीं उनके लिए फेसबुक पर 30 सेकेंड का एक प्रीव्यू भी आ जाएगा.
फेसबुक ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में इसकी घोषणा की है. इसके लिए वह म्यूजिक देने वाली कंपनियों स्पोटिफाई, ऑडियो और डीजर के साथ काम कर रहा है. इसके तहत अगर यूजर कोई टीवी शो देख रहा है तो फेसबुक उस सीजन और एपिसोड को हाइलाइट कर देगा और उसे अपने न्यूज फीड में डाल देगा.
फेसबुक का ट्विटर से कॉम्पटीशन बढ़ता जा रहा है और फेसबुक चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उस पर ही टीवी शो, खेल की प्रतियोगिताएं वगैरह रियल टाइम में चर्चा करें.
इस नए फीचर में दरअसल जब यूजर इसे एक्टिवेट करता है तो स्मार्टफोन में एक माइक्रोफोन भी एक्टिवेट हो जाता है और वह म्यूजिक, मूवी या टीवी शो का पता लगा लेता है. फेसबुक का कहना है कि इसके जरिये सिर्फ म्यूजिक या वीडियो ही पहचाना जा सकेगा.
यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस संस्करणों में अमेरिका में कुछ ही हफ्तों में उपलब्ध होगा.