scorecardresearch
 

Facebook बता देगा, आप कौन सा गाना सुन रहे हैं, कौन सा टीवी शो देख रहे हैं

फेसबुक जल्दी ही ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है जिससे यह पता चल जाएगा कि उसके यूजर कौन सा गाना सुन रहे हैं या कौन सी फिल्म देख रहे हैं. इसके लिए कंपनी अपने मोबाइल एप्प में नई टेक्नोलॉजी डालने जा रही है. फेसबुक मीडिया और एंटरटेनमेंट को अपने सोशल नेटवर्क में महत्‍व देना चाहता है.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

फेसबुक जल्दी ही ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है जिससे यह पता चल जाएगा कि उसके यूजर कौन सा गाना सुन रहे हैं या कौन सी फिल्म देख रहे हैं. इसके लिए कंपनी अपने मोबाइल एप्प में नई टेक्नोलॉजी डालने जा रही है. फेसबुक मीडिया और एंटरटेनमेंट को अपने सोशल नेटवर्क में महत्‍व देना चाहता है.

Advertisement

इस नए फीचर को यूजर खुद ही एक्टिवेट करेंगे तभी उनके मित्र इस बारे में जान पाएंगे. इसके एक्टिवेट होते ही उनके मित्र यह जान जाएंगे कि यूजर कौन सा गाना सुन रहा है. इतना ही नहीं उनके लिए फेसबुक पर 30 सेकेंड का एक प्रीव्यू भी आ जाएगा.

फेसबुक ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में इसकी घोषणा की है. इसके लिए वह म्यूजिक देने वाली कंपनियों स्पोटिफाई, ऑडियो और डीजर के साथ काम कर रहा है. इसके तहत अगर यूजर कोई टीवी शो देख रहा है तो फेसबुक उस सीजन और एपिसोड को हाइलाइट कर देगा और उसे अपने न्यूज फीड में डाल देगा.

फेसबुक का ट्वि‍टर से कॉम्‍पटीशन बढ़ता जा रहा है और फेसबुक चाहता है कि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग उस पर ही टीवी शो, खेल की प्रतियोगिताएं वगैरह रियल टाइम में चर्चा करें.

Advertisement

इस नए फीचर में दरअसल जब यूजर इसे एक्टिवेट करता है तो स्मार्टफोन में एक माइक्रोफोन भी एक्टिवेट हो जाता है और वह म्यूजिक, मूवी या टीवी शो का पता लगा लेता है. फेसबुक का कहना है कि इसके जरिये सिर्फ म्यूजिक या वीडियो ही पहचाना जा सकेगा.

यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस संस्करणों में अमेरिका में कुछ ही हफ्तों में उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement