scorecardresearch
 

FB के नए ऐप से फर्जी आईडी की कर पाएंगे पहचान

फेसबुक पर अब आप फर्जी संपर्कों की जांच, विश्लेषण और उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं. यह एक एप्लिकेशन से संभव है. इस एप्लिकेशन के इस्तेमाल के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. इस एप्लिकेशन को इजराइल के एलिरन सहचर ने डिजाइन किया है.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

Advertisement

दुनिया की सर्वाधिक इस्तेमाल की जाने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट भले ही दुनिया के किसी भी हिस्से से बड़ी संख्या में मित्र बनाने की सुविधा प्रदान करती है, लेकिन अपने मित्रों के साथ-साथ अनजान व्यक्तियों से भी संपर्क का स्रोत बन चुकी है. इन नेटवर्किंग साइट पर फर्जी पहचान वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं है.

फेसबुक पर अब आप फर्जी संपर्कों की जांच, विश्लेषण और उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं. यह एक एप्लिकेशन से संभव है. इस एप्लिकेशन के इस्तेमाल के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. इस एप्लिकेशन को इजराइल के एलिरन सहचर ने डिजाइन किया है.

एलिरन ने कहा है कि भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल अगले साल तक के लिए मुफ्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि भारत में हाल ही में इंटरनेट के जरिए प्रताड़ना देने के काफी मामले सामने आए हैं. युवकों एवं युवतियों के परिजनों के लिए भी यह सबसे चिंता का विषय है. इस ऐप से माता-पिता अपने बच्चों को फर्जी प्रोफाइल से बचा सकते हैं और इंटरनेट पर अवांछित यूजर को ब्लॉक करके सेफ ब्राउजिंग कर सकते हैं.

Advertisement

बढ़ते साइबर अपराध को ध्यान में रखते हुए इस एप्लिकेशन को डिजाइन करने वाले एलिरन का कहना है कि यह एप्लिकेशन आपकी मित्र सूची के सभी मित्रों का तकनीकी रूप से टेस्ट रन करता है, जिसमें चुनी हुई प्रोफाइलों का 365 दिन का ट्रैक आपके सामने एक से 10 के बीच के स्कोर के रूप में दिखाता है, जिससे आप ये जान पाएंगे कि किसी प्रोफाइल पेज या ग्रुप का इस्तेमाल करने वाला उपयोगकर्ता वास्तविक है या फर्जी.

यह आपके उन सभी उपयोगकर्ताओं को हटाने में मददगार साबित होगी जो आपको बेवजह पिंग करते रहते हैं या आपके प्रोफाइल से फोटो या वीडियो कॉपी करके उसका गलत इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप से कहीं से कॉपी की हुई फोटो के बारे में भी जानकारी मिल जाती है. इस एप्लिकेशन को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अगले एक साल तक के लिए नि:शुल्क रखा गया है. फेक ऑफ एप्लिकेशन सोशल मीडिया पर ज्यादा समय व्यतीत करने वाले उपयोगकर्ता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा प्रदान करने कि लिए बनाया गया है.

फेक ऑफ के संस्थापक एलिरन सहचर 34 वर्ष के हैं. वह खुद 11 वर्षों से इंटरनेट के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहे हैं. वह खुद फेक प्रोफाइल्स से परेशान थे, इसलिए उन्होंने इस एप्लीकेशन को डिजाइन किया.

Advertisement
Advertisement