scorecardresearch
 

Facebook ने शुरू किया मैसेज रिक्वेस्ट फीचर, अब नॉन-फ्रेंड से भी होगी चैट

फेसबुक लगातार अपने यूजर इंटरफेस में बदलाव करता रहता है, कभी प्रोफाइल फोटो में वीडियो लगाने का फीचर आता है, तो कभी नोटिफिकेशन टैब का. अब फेसबुक ने 'मैसेज रिक्वेस्ट' फीचर की शुरुआत की है, जिससे आप उन लोगों को भी मैसेज कर सकते हैं जो ना तो आपकी फ्रेंडलिस्ट में हैं ना ही आपके पास उनका फोन नंबर है.

Advertisement
X
Facebook Message Request
Facebook Message Request

फेसबुक लगातार अपने यूजर इंटरफेस में बदलाव करता रहता है, कभी प्रोफाइल फोटो में वीडियो लगाने का फीचर आता है, तो कभी नोटिफिकेशन टैब का. अब फेसबुक ने 'मैसेज रिक्वेस्ट' फीचर की शुरुआत की है, जिससे आप उन लोगों को भी मैसेज कर सकते हैं जो ना तो आपकी फ्रेंडलिस्ट में हैं ना ही आपके पास उनका फोन नंबर है.

इससे पहले आप किसी ऐसे शख्स को मैसेज करते थे जो आपके फ्रेंडलिस्ट में ना हों तो वे मैसेज उनके 'Other' फोल्डर में चले जाते थे. यह फोल्डर मोबाइल में नहीं दिखता बल्कि डेस्कटॉप पर दिखता है और शायद कई लोग इसके बारे में जानते तक नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: FB ने शुरू किया 'नोटिफिकेशन टैब' फीचर

फेसबुक मैसेज रिक्वेस्ट फीचर से किसी भी नॉन फ्रेंड का मैसेज आपके मोबाइल फेसबुक मैसेंजर के टॉप पर बने मैसेज रिक्वेस्ट में दिखेगा, और वेब पर यह फीचर आपको मैसेंजर ऑप्शन में नजर आएगा. अगर आप चाहें तो रिप्लाई कर सकते हैं या उसे हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं.

दिलचस्प बात यह है कि सेंडर को पता भी नहीं चलेगा कि आपने उनका मैसेज पढ़ा भी है.

Advertisement
Advertisement