गूगल लेकर आया है अपने हाईटेक गैजेट गूगल ग्लास के लिए एक ऐसा ऐप जो कपल्स के सेक्स करने के अंदाज को बदल देगा. नया गूगल ग्लास ऐप कपल्स के इंटीमेट क्षणों को कैद कर लेगा.
'सेक्स विद ग्लास' नाम के इस ऐप को ऐसे डिजाइन किया गया है जो सेक्स के अनुभव को एकदम अलग बनाएगा. रिपोर्ट के अनुसार जब इस अनोखे चश्मे को पहनने वाला बोलेगा, 'ओके ग्लास, इट्स टाइम' तब यह ग्लास उनकी सेक्स गतिविधि की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर देगा जो दोनों ही पार्टनर अपने-अपने डिवाइस पर देख सकेंगे. इससे सेक्स के दौरान इसे पहनने वाला देख पाएगा कि संबंध बनाते समय वह अपने पार्टनर की आंखों से कैसा दिखाई देता है.
जब इसे पहने वाला यह चाहेगा कि उसका पार्टनर क्या देख रहा है उसे रोक दे, तो इसके लिए सिर्फ ये बोलना पर्याप्त होगा, 'ओके ग्लास, पुल आउट'.
इसके बाद यह ऐप्लीकेशन दोनों के वीडियो फुटेज को एकसाथ जोड़ेगा और प्ले करेगा क्योंकि इस डिवाइस में रिकॉर्ड हुआ वीडियो 5 घंटे बाद डिलीट हो जाता है.
रिपोर्ट के अनुसार 'सेक्स विद ग्लास' नाम का यह ऐप यूजर्स को सिर्फ एक वॉयस कमांड से घर की बत्तियां बुझाने और म्युजिक चलाने जैसी सुविधा भी देता है. इसके अलावा इसे फोन के साथ भी कनेक्ट किया जा सकेगा.
यह ऐप्लीकेशन लंदन के सेंट्रल सेंट मार्टीन्स आर्ट कॉलेज के प्रोडक्ट डिजाइन छात्र शेरीफ मकतबी ने बनाया है.