अगर आप ट्विटर ज्वाइन करने की सोच रहे हैं, तो इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर आपको एकदम अलग तरह का एहसास होना तय है.पिछले तीन सालों में पहली बार ट्विटर ने इतना बड़ा बदलाव किया है.
ट्विटर अपने साइनअप पेज को नए सिरे से डिजाइन कर रहा है. नए यूजर्स के लिए Sign Up के तरीके में भी बदलाव किया गया है. इसके होमपेज पर हाल में ट्वीट की गई तस्वीरों का सेट दिखेगा, जो लगातार बदलता रहेगा. तस्वीरों के साथ उनके कैप्शन और लिंक भी दिए जाएंगे. ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर Christian Oestlien के मुताबिक, इस पूरे बदलाव में कुछ महीने और लगेंगे.
ट्विटर के मुताबिक, नए यूजर्स को कुछ बेहतर सुविधा मुहैया कराने की जरूरत महसूस की जा रही थी. बदलाव के जरिए इसे पूरी करने की कोशिश की गई है.
फिलहाल 271 मिलियन (27 करोड़, 10 लाख) लोग ट्विटर पर एक्टिव हैं. औसतन 500 मिलियन (50 करोड़) ट्वीट हर रोज होते हैं. ट्विटर पर करीब 78 फीसदी एक्टिव फॉलोअर मोबाइल का उपयोग करते हैं. ट्विटर के 77 फीसदी अकाउंट अमेरिका से बाहर के हैं.