गूगल ने भारत में एंड्रॉयड और iOS के लिए गूगल मैप के लिए एक खास अपडेट का ऐलान किया है. इसके तहत यूजर्स को नेविगेशन मोड में ट्रैफिक अलर्ट भी मिलेंगे.
नया मैप एप ट्रैफिक का रियल टाइम स्टैटस बताएगा, यानी आपके आगे कितना लंबा जाम लगा है यह पता चल जाएगा. इसके अलावा अब ट्रैफिक के हिसाब से बताया जाएगा कि आपको अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने में कितना वक्त लगेगा.
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में दावा किया है कि नए अपडेट के बाद यूजर्स बिना लंबे जाम में फसे ट्रैवल कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें लोगों को यह भी पता चलेगा कि वो कितने देर तक जाम में रहेंगे.
गूगल मैप्स के प्रोडक्ट मैनेजर संकेत गुप्ता ने कहा कि यह यूजर्स को आइडियल रूट ढूंढने में मदद करेगा. यह यूजर्स को अल्टरनेट रास्ते ढूंढ कर बताएगा साथ ही यह भी जानकारी मिलेगी कि आपके लिए कौन सा रूट बेहतर है.
आपको बता दें कि पिछले साल मई में इसे अमेरिका के लिए शुरू किया गया था . लगभग एक साल होने को हैं और अब यह भारत में आ रहा है.