हाल ही में सैमसंग ने फिलिपिंस की वेबसाइट पर Galaxy J1 Mini दर्ज किया था. अब कंपनी की डच वेबसाइट पर Galaxy Tab A का नया वर्जन नजर आ रहा है. हालांकि वेबसाइट पर इसके कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है.
आपको बता दें कि Galaxy Tab A को पिछले साल लॉन्च किया गया था जिसमें दो स्क्रीन साइज- 8 और 9.7 इंच के वैरिएंट दिए गए थे. इसमें1.3GHz क्वाडतोर प्रोसेर और 1.5GB रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई थी.
वेबसाइट में दर्ज की दई स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक, नए वर्जन का यह टैबलेट सिर्फ वाईफाई पर चलेगा जिसमें 7 इंच की स्क्रीन है. इसमें भी 1.5GB रैम के साथ 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर और 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 200GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इस एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड टैबलेट में 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैडर्ड फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो यूएसबी और वाईफाई 802.11 शामिल हैं.