महज 18 हजार रुपये में मिल रहा है ये iPhone, साथ है ये ऑफर
Apple iPhone SE (32GB) फिलहाल Amazon इंडिया की साइट पर 26,000 रुपये की जगह 17,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. साथ ही ई-कॉमर्स कंपनी इस iPhone पर 15 हजार रुपये तक एक्सचेंज ऑफर दे रही है. यहां पर ये बताना जरूरी है कि कीमत में कटौती आधिकारिक नहीं है. इस फोन को ऐपल इंडिा की वेबसाइट पर 26,000 रुपये में ही लिस्ट किया गया है. साथ ही फ्लिपकार्ट और अमेजन भारत में ऐपल के अधिकृत सेलर भी नहीं है.
Xiaomi: अब घर बैठे एक क्लिक में पता चलेगा आपका फोन रिपेयर हुआ या नहीं
Xioami इंडिया ग्राहकों को खुश करने और उनकी दिक्कतें कम करने की कई तरीके ढूंढ रहा है. कंपनी ने आज एक नए फीचर की घोषणा की है, जिससे ग्राहक रिपेयर में दिए गए अपने प्रोडक्ट्स के स्टेटस को mi.com से ट्रैक कर सकते हैं. Xiaomi ने इस फीचर को 'सर्विस ऑर्डर स्टेटस' का नाम दिया है. इससे ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अपने डिवाइस का सर्विस स्टेटस जान लेगें.
Oppo ने लॉन्च किया फेस अनलॉक फीचर वाला बजट स्मार्टफोन
Oppo ने चीन में एक नया किफायती स्मार्टफोन Oppo A83 लॉन्च किया है. इस फोन में नया फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी और 18:9 रेशियो वाला डिस्प्ले दिया गया है. चीन में Oppo A83 को CNY 1,399 (लगभग 13,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है. ग्राहक इसे वहां शैंपेन और ब्लैक कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे. फिलहाल दूसरे बाजारों में इसकी उपलब्ध और लॉन्च के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
भारत आने वाली है Kawasaki की ये धाकड़ बाइक, जानें खूबियां
Kawasaki भारत में Vulcan 650 S को लॉन्च करने की तैयारी में है. जापानी मोटरसाइकल निर्माता ने भारतीय वेबसाइट में टीजर कैंपने शुरू कर दिया है. Kawasaki Vulcan 650S एक क्रूजर मोटरसाइकल है. इसमें 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, 649cc पैरेलल ट्विन मोटर दिया गया है जो 7500 rpm पर 61PS और 6600 rpm पर 62.78 Nm का टॉर्क पैदा करता है.
BSNL ने पेश किया 499 रुपये का फोन, 1 साल के लिए मिलेगा वॉयस कॉल ऑफर
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने मोबाइल हैंडसेट मेकर Detel के साथ साझेदारी में फीचर फोन पर बंडल ऑफर की घोषणा की है. दोनों कंपनियों ने साझेदारी में Detel D1 नाम से एक किफायती फीचर फोन पेश किया है. Detel D1 की वास्तविक कीमत 346 रुपये है और BSNL बंडल टैरिफ प्लान के साथ इस डिवाइस को 499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.