scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp को-फाउंडर ने छोड़ी कंपनी, FB से अनबन है वजह?

दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप है. जिस शख्स ने इसे बनाया है वो अब इसे अलविदा कह रहा है. आपको पता होगा कि वॉट्सऐप को फेसबुक ने खरीद लिया था और अब यह फेसबुक की ही कंपनी है.

डुअल सेल्फी कैमरा और 4GB रैम वाला स्मार्टफोन 9 हजार में लॉन्च

Coolpad Note 6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. दावा किया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन भारत के लिए एक्सक्लूसिव है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन गोल्ड और ग्रे कलर ऑप्शन में भारत में उपलब्ध होगा. ग्राहक 1 मई यानी आज से ही इस स्मार्टफोन को 8 राज्यों में 300 मल्टी ब्रांड स्टोर्स से खरीद पाएंगे. इन राज्यों में दिल्ली-एनसीआर, हरयाणा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र-प्रदेश, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र का नाम शामिल है.

Advertisement

WhatsApp की बागडोर अब ‘जकरबर्ग’ के हाथ, क्या भरोसा करेंगे आप?

WhatsApp एक ऐसा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप जो भारत में टेस्क्ट मैसेज से ज्यादा यूज किया जाता है. दुनिया भर में इसके 1.5 अरब से भी ज्यादा यूजर्स हैं. इसके पॉपुलर होने की कई वजहें हैं. पहली वजह इसका सिंपल यूजर इंटरफेस होना है और दूसरा इसकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी जिस पर यूजर्स भरोसा करते हैं.

Google-CBSE की हुई साझेदारी, स्टूडेंट्स को होंगे ये फायदे

टेक्नोलॉजी दिग्गज गूगल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से हाथ मिलाया है. इस साझेदारी के बाद परीक्षार्थी गूगल के प्लेटफार्म पर परीक्षा के नतीजे देख सकेंगे. गूगल ने जानकारी दी कि जेईई की मुख्य परीक्षा से इसकी शुरुआत हुई है. अब सीबीएसई अपने स्टूडेंट्स को गूगल के सर्च पेज पर परीक्षा के नतीजे देखने की सुविधा दे रहा है.

भारत में लॉन्चिंग से पहले लीक हुई OnePlus 6 की कीमत

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus भारत में अपना फ्लगैशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 लॉन्च की तैयारी में है. 17 मई को मुंबई के एक इवेंट में इसे लॉन्च किया जाएगा. इससे जुड़ी कई जानकारियां आधिकारिक तौर पर सामने आ चुकी हैं और दूसरी जानकारियां लीक्ड रिपोर्ट से आपके सामने हैं.  

Advertisement
Advertisement