scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

iPhone यूजर्स को iOS 11.2.5 में मिलेगा ये खास फीचर

ऐपल का iOS 11.2.1 वर्जन का अपडेट पहले ही आ चुका है और अब आईफोन में लोग इसे यूज कर रहे हैं. लेकिन अब जो अपडेट आएगा वो 11.2.5 होगा, ऐसा क्यों है किसी को नहीं पता. क्यों कंपनी 11.2.1 से सीधे 11.2.5 तक छलांग लगा रही है. अभी हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए पुराने आईफोन के परफॉर्मेंस को कम करती है, क्योंकि इसकी लाइफ बनी रहे. इस वजह से यह इस वर्जन का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट माना जा रहा है. पिछले हफ्ते ही यह डेवेलपर के लिए जारी किया गया था.

Google के इस स्मार्टफोन पर मिल रही है 36 हजार रुपये की छूट

ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर फर्स्ट जेनरेशन Google Pixel XL (क्वाइट ब्लैक, 128 GB) पर 36,010 रुपये की छूट दी जा रही है. अब ये स्मार्टफोन 39,990 रुपये में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की पहले कीमत 76,000 रुपये थी.

Advertisement

QR कोड के जरिए ऐप देगा दिल्ली में ऑटो-कैब का Live अपडेट

पैसेंजर सेफ्टी के लिए एक और कदम बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार अब एक मोबाइल ऐप लाने की तैयारी में है. ये ऐप ऑटो या कैब को GPS के जरिए ट्रैक करेगा. इसके लिए वाहनों पर QR कोड लगाया जाएगा. ये कोड इस बात की जानकारी देगा कि ऑटो या कैब अपने निर्धारित स्थान पर जा रहा है या नहीं.

स्मार्टफोन सेंसर के जरिए आपके मोबाइल का पिन उड़ा सकता है हैकर्स

स्मार्टफोन लॉक करने के कई तरीके हैं जिनमें सबसे कॉमन पिन लॉक है. इसके अलावा पैटर्न लॉक, फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक शामिल हैं. इन सभी तरीकों में कुछ तरीके कमजोर हैं जिन्हें हैकर्स आसानी से भेद सकते हैं. एंड्रॉयड के पैटर्न लॉक को भी हैकर्स ने तोड़ दिया. हाल ही में ऐपल की फेस आईडी भी क्रैक कर ली गई.

Xiaomi के इस प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, ये है नई कीमत

Xiaomi के प्रीमियम स्मार्टफोन Mi MIX 2 की कीमत भारत में कम कर दी गई है. ग्राहक अब इसे दुकानों से 32,999 रुपये में खरीद पाएंगे. ये जानकारी गैजेट 360 के हवाले से मिली है. हालांकि अभी कीमत में कटौती की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement