यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Samsung के 13MP कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती
Samsung Galaxy J7 Pro की कीमत भारत में फिर से कम कर दी गई है. ये जानकारी मुंबई बेस्ड एक मोबाइल रिटेलर के हवाले से मिली है. Galaxy J7 Pro की कीमत भारत में अब घटकर 16,900 रुपये हो गई है. इस स्मार्टफोन को भारत में Galaxy J7 Max के साथ पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था. इस साल मार्च में ही इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतों में 2 हजार रुपये की कटौती की गई थी.
फेसबुक से हटने जा रहा है 'ट्रेंडिंग फीचर', हो रही ब्रेकिंग न्यूज की तैयारी
फेसबुक ने आखिरकार विवादास्पद 'ट्रेंडिंग' फीचर को खत्म करने का फैसला कर लिया है, ताकि यूजर्स को भविष्य में समाचारों का नया अनुभव दिया जा सके. इसमें ब्रेकिंग न्यूज नोटिफिकेशन को शामिल किया जा सकता है.
YouTube पर वीडियो देखना पसंद करते हैं टीनेजर्स, FB से मोहभंग
सोशल मीडिया की दुनिया में Youtube की लोकप्रियता टीनेजर्स के बीच फेसबुक के मुकाबले बढ़ती ही जा रही है. एक नए सर्वे में ये बात सामने आई है. ये सर्वे 7 मार्च से 10 अप्रैल के बीच 743 किशोरों के बीच किया गया था. इसे इसी हफ्ते रिलीज किया गया है.
कितना सेफ है WhatsApp पेमेंट, सरकार ने दिए जांच के आदेश
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से यह जांच करने को कहा है कि क्या व्हाट्सऐप पेमेंट्स सर्विस ने रिजर्व बैंक नियमों और ग्राहकों की डेटा सुरक्षा नियमों को पूरा किया है. मंत्रालय ने NPCI से कहा कि वह ये जांच करे कि मोबाइल मैसेंजर ऐप ने अपनी सेवाओं का विस्तार करने से पहले रिजर्व बैंक नियमों और ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए थे.
10 दिनों में नई Creta को मिली 14 हजार से ज्यादा बुकिंग
Hyundai मोटर इंडिया ने हाल ही में सेकेंड जेनरेशन Creta को भारत में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि नई 2018 Hyundai Creta के लिए लॉन्च के बाद 10 दिनों में 14,366 से भी ज्यादा बुकिंग मिली है. कंपनी ने नई कार की शुरुआती कीमत 9.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है.