यहां जानें दिनभर क्या रहा ऑटो और टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
भारत में घटी Samsung के इन दो मिड रेंज स्मार्टफोन्स की कीमत
Samsung इंडिया ने गुप्त रूप से देश में अपने दो मिड रेंज स्मार्टफोन्स की कीमत घटा दी है. ये स्मार्टफोन्स Galaxy J7 Pro और Galaxy J7 Max हैं. J7 Pro की नई 18,900 रुपये हो गई है वहीं J7 Max अब ग्राहकों के लिए 14,900 रुपये में उपलब्ध होगा. हालांकि ये नई कीमतें फिलहाल ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर ही लागू होंगी.
Renault ने 1 लाख रुपये तक घटाई Duster की कीमत
फ्रेंच ऑटो मेकर Renault ने अपनी SUV Duster की कीमत भारत में एक लाख रुपये तक कम कर दी है. अब 2018 Duster पेट्रोल की शुरुआती की कीमत 7.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है.
मां ने जीती जंग! Apple-Google ने ऐप स्टोर से हटाया Sarahah
पॉपुलर एनोनिमस मैसेजिंग ऐप Sarahah को ऐपल और गूगल स्टोर से हटा दिया गया है. इसे उत्पीड़न को बढ़ावा देने जैसे आरोपों के चलते ऐप स्टोर से हटाया गया है. इस ऐप को पिछले साल लॉन्च किया गया था और बहुत कम समय में ही इस ऐप ने लोकप्रियता हालिस कर ली थी. इस ऐप के जरिए कोई भी किसी भी यूजर को अपनी पहचान छुपाकर मैसेज भेज सकता है.
Google सीईओ ने श्रीदेवी को ऐसे किया याद, बताया-प्रेरणा
अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत ने लाखों दिलों को झकझोर कर रख दिया. मुंबई में उनकी अंतिम विदाई के दौरान भी लाखों लोग उमड़ पड़े. स्टार अदाकारा के लिए लोगों ने सोशल मीडिया पर भी श्रद्धांजलि देते हुए अपनी भावनाएं जाहिर कीं. टेक दिग्गज गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी भारत की पहली महिला सुपरस्टार को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.
24MP कैमरा और 4GB रैम वाले Vivo के इस स्मार्टफोन पर छूट
Vivo ने अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है. ये स्मार्टफोन्स Vivo V7+ और Y53 हैं. इनमें क्रमश: 2,000 रुपये और 1,500 रुपये की कटौती की गई है. कीमतों में कटौती का फायदा ग्राहक फ्लिपकार्ट, अमेजन समेत वीवो के आधिकारिक वेबसाइट से उठा सकते हैं. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कीमतों में कटौती कब तक के लिए की गई है.